उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 13, 2020, 5:53 PM IST

हल्द्वानी में युवक के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के का मामले में कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है.

haldwani
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नाबालिग से छेड़छाड़ करने और परिवार सहित नाबालिग को जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है.

टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के पिता ने आकाश घोरी पर अपने नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने को लेकर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी आकाश उसकी बेटी से छेड़छाड़ करता है. साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. वहीं, आकाश उनकी बेटी को घर से उठा लेने की भी धमकी देता है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:काशीपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 354 बी और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details