उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में व्यापारी का अपहरण! दुकान के बाहर हुई मारपीट, फिर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश

By

Published : Aug 3, 2022, 5:46 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया (Businessman Suhail kidnapped in Ramnagar) है. व्यापारी के परिजनों ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभीतक व्यापारी को पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया (Businessman missing in Ramnagar) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: व्यापारी के अपहरण का मामला रामनगर कोतवाली क्षेत्र का (Businessman Suhail kidnapped in Ramnagar) है. व्यापारी के भाई ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है. अपहृत व्यापारी का नाम सुहेल है, जो रामनगर के नंदा लाइन में रहता है. परिजनों के मुताबिक सुहेल की चोरपानी में स्टेशनरी की दुकान है. मंगलवार रात को दुकान के सामने से ही उसका अपहरण किया गया है.

जुनैद सिद्दीकी ने बताया कि उनका भाई सुहेल रोज रात को 9 बजे दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर आता था, लेकिन मंगलवार रात 10 बजे तक भी जब सुहेल घर नहीं आया तो उसकी भाभी (सुहेल की पत्नी) ने उसे फोन किया है, मगर सुहेल का मोबाइल बंद आ रहा था. इसके बाद परिजनों ने सुहेल की दुकान पर भी गए, लेकिन दुकान बंद थी. परिजनों ने पूरी रात सुहेल को इधर-उधर ढूंढा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा (Businessman missing in Ramnagar).
पढ़ें-रामनगरः पुलिस कस्टडी से भागा चोर 12 घंटे बाद पकड़ाया, SSP ने दिए जांच के आदेश

सुहेल का भाई जुनैद सिद्दीकी सुबह 6 बजे रामनगर कोतवाली पहुंची और भाई के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद परिजन सुहेल की दुकान पर भी पहुंचे और दूसरी चाभी से दुकान खोली. दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसकी उन्होंने फुटेज देखी.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर सुहेल का भाई और अन्य परिजन हैरान हो गए है. जुनैद सिद्दीकी के मुताबिक फुटेज में दिख रहा है कि रात को 9 बजे के करीब सुहेल ने दुकान बंद की और घर जाने के लिए जैसे बाइक पर बैठा, तभी कार सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने सुहेल के साथ मारपीट की. इसके बाद वो लोग सुहेल को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा कर ले गए. लाइट कम होने के कारण सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं है.
पढ़ें-हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जुनैद सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दे दी है. वहीं रामनगर कोतवली के प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों ने व्यापारी के अपहरण की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. व्यापारी की तालाश में पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details