उत्तराखंड

uttarakhand

बढ़ती महंगाई के विरोध में आप ने निकाली रैली, सरकार का फूंका पुतला

By

Published : Feb 27, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:34 PM IST

देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल व गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में रामनगर में आम आदमी पार्टी ने रैली निकाली और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.

AAP party held a huge rally in Ramnagar
AAP party held a huge rally in Ramnagar

रामनगरःशनिवार को आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल-डीजल, गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के खिलाफ डिग्री कॉलेज से भवानीगंज चौराहे तक रैली का आयोजन किया. जिसमें आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की कि पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम तुरंत वापस लें. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका.

बता दें कि रामनगर में आम आदमी पार्टी के द्वारा देश के अंदर बढ़ती महंगाई के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया. शनिवार के दिन आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लखनपुर चुंगी से विरोध प्रदर्शन में पदयात्रा निकाली, जिसके बाद उन्होंने भवानीगंज के भगत सिंह चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.

बढ़ती महंगाई के विरोध में आप ने निकाली रैली.

वहीं इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं, जिसकी वजह से खाद्य वस्तुओं से लेकर रोजमर्रा के समान में महंगाई शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने भी बसों का किराया बढ़ाने के लिए संशोधन करने का फैसला लिया है. लेकिन महंगाई बढ़ने से आम आदमी की जेब पर सरकारों के द्वारा डाका डाला जा रहा है, जिससे जनता परेशान है.

ये भी पढ़ेंःशिवपाल यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बताया झूठा

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता पहले से ही कोरोना महामारी से परेशान है. उसके बाद केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम सब रामनगर से केंद्र की सरकार को संदेश देना चाहते हैं. आज हमने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया है. अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो, आम आदमी पार्टी पूरे देश में उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details