उत्तराखंड

uttarakhand

Haridwar STF Raid: रानीपुर में डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 1:25 PM IST

हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में एसटीएफ ने छापेमारी की. इस छापेमारी में डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन बरामद (intoxicant injections recovered in Haridwar) किये गए हैं. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested in Haridwar) किया गया है.

Etv Bharat
हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में STF की RAID

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में नशे का कारोबार (Drug trade in Haridwar) खूब फल फूल रहा है. एसटीएफ की टीम ने देहरादून से आकर इलाके में न केवल हजारों की संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद (intoxicant injections recovered in Haridwar) किये, साथ ही लंबे समय से इस काले धंधे को संचालित करने वाले दो नशे के सौदागरों को भी गिरफ्तार किया है. रानीपुर पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अब पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन पकड़े: मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ देहरादून को पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में बेहद नशीले इंजेक्शनों की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ निरीक्षक शरद चंद गुसाईं अपनी टीम के साथ गुरुवार तड़के कोतवाली रानीपुर पहुंचे. उन्होंने कोतवाली रानीपुर पुलिस को साथ लेकर सुमन नगर इलाके में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से पुलिस को डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन बरामद हुए. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस अभी कड़ाई से पूछताछ कर रही है. जिससे इलाके में फैले इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
पढे़ं-Snowfall in Gangotri: गंगोत्री में हुई जोरदार बर्फबारी, बदला धाम का नजारा

नशे का गढ़ बनता जा रहा हरिद्वार: धीरे-धीरे हरिद्वार नशे का गढ़ बनता जा रहा है. कुछ साल पहले तक यहां शराब और सुल्फा ही बिका करता था. अब यहां पर नशीले इंजेक्शन और महंगी स्मैक तक आसानी से मिल जाती है. ऐसा नहीं कि इन प्रतिबंधित वस्तुओं के तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाती, लेकिन बावजूद इसके धड़ल्ले से अब नशीले इंजेक्शन का कारोबार भी फल फूल रहा है.
पढे़ं-Weather hit Joshimath: औली में गिरी बर्फ, जोशीमठ में बारिश की संभावना

क्या कहते हैं सीओ रानीपुर:क्षेत्राधिकारी रानीपुर बीएस चौहान ने बताया कि एसटीएफ को रानीपुर क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन होने की सूचना मिली. जिसके बाद एसटीएफ देहरादून की टीम ने कोतवाली रानीपुर से संपर्क किया. दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए सुमन नगर क्षेत्र से करामत अली निवासी सलेमपुर और प्रिंस कुमार निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश को डेढ़ हजार नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details