उत्तराखंड

uttarakhand

AE JE Paper Leak: पूर्व BJP नेता का भाई गिरफ्तार, संजय धारीवाल को छिपाने में की थी मदद

By

Published : Mar 16, 2023, 8:14 PM IST

Sudhir Dhariwal arrest

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता और अवर अभियंता यानी एई जेई पेपर लीक मामले में दसवीं गिरफ्तारी हुई है. इस बार एसआईटी ने सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है. सुधीर धारीवाल पूर्व बीजेपी नेता संजय धारीवाल के भाई हैं. सुधीर ने ही संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की थी. साथ ही अभ्यर्थियों से पेपर भी रटवाया था.

पूर्व BJP नेता का भाई गिरफ्तार.

हरिद्वारः उत्तराखंड में एई जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी गिरफ्तारी की है. इस बार एसआईटी ने 50 हजार के इनामी पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में यह 10वीं गिरफ्तारी है. आरोपी ने करनाल में अपने आवास पर अभ्यर्थियों को पेपर रटवाया था. जबकि, फरार चल रहे संजय को भी घर में छुपाया था. वहीं, सुधीर धारीवाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि उत्तराखंड में पटवारी पेपर लीक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक का खुलासा हुआ था. एसआईटी ने इस मामले में अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एई जेई पेपर लीक मामले में पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष मंगलौर ग्रामीण संजय धारीवाल, लक्सर निवासी डेविड का नाम सामने आया था. दोनों आरोपियों ने लीक पेपर को बाजार में उतारने में अहम भूमिका निभाई थी.

एसआईटी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए तमाम इलाकों में दबिश दी, लेकिन दोनों हत्थे नहीं चढ़ पाए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर पहले 25 फिर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. इसी बीच जांच कर रही एसआईटी को संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढेंःपुलिस ने 50 हजार के इनामी समेत 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, खाते में जमा 14 लाख किए फ्रीज

एसआईटी प्रभारी एवं एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हाल पता फ्लैट नंबर 752 सेक्टर चार करनाल हरियाणा को पूछताछ के बाद एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुधीर ने फरार संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की थी. जबकि, एई की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास पर पेपर रटवाया था.

एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल और डेविड की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. दोनों के हाथ न आने पर चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई के लिए धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई जा चुकी है. जबकि, कोर्ट में धारा 83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. दोनों आरोपी संजय धारीवाल और डेविड की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details