उत्तराखंड

uttarakhand

घर से गायब हुई युवती को लक्सर पुलिस ने किया मोहाली से बरामद, सामने आई ये सच्चाई

By

Published : May 13, 2019, 7:07 PM IST

इस मामले में सीओ लक्सर राजन सिंह ने बताया कि दोनों को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया है. युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Laksar

लक्सर: भिक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से लापता हुई युवती को लक्सर पुलिस ने पंजाब के मोहाली से बरामद किया है. इस मामले में युवती के भाई ने पथरी थाना क्षेत्र के दो लोगों (अमन अंसारी और उसके पिता शमीम अंसारी) पर अपरहण का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी. पुलिस ने युवक और युवती को कोर्ट में पेश किया.

पढ़ें- Reality Check: आग से निपटने के लिए सभी उपकरण मौजूद, कर्मचारियों का टोटा

जानकारी के मुताबिक युवती के भाई ने लक्सर कोतवाली में दी तहरीर में बताया था कि 9 मई की रात को वो अपने घर में सोया हुआ था. जब सुबह उठा तो उसकी छोटी बहन घर से गायब थी. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उसे जानकारी दी कि उसकी बहन को पथरी थाना क्षेत्र के अमन अंसारी व उसके पिता शमीम अंसारी अगवा करके अपने साथ ले गए.

गायब युवती की पुलिस ने किया बरमाद

युवती का भाई जब दोनों आरोपियों के घर पहुंचा तो पता चला कि बाप-बेटे घर से फरार हैं. इसके बाद उसने फोन पर अमन अंसारी और उसके पिता शमीम अंसारी से बात की और बहन को घर छोड़ने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने बहन को वापस करने के इनकार कर दिया, बल्कि किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पढ़ें- दून हेरिटेज स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए वजह

युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों मोहाली में छिपे हुए हैं. युवती की तलाश में एक टीम मोहाली भेजी गई, जहां से पुलिस ने युवक और युवती को बरामद कर लिया. इस मामले में सीओ लक्सर राजन सिंह ने बताया कि दोनों को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया है. युवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details