ETV Bharat / state

Reality Check: आग से निपटने के लिए सभी उपकरण मौजूद, कर्मचारियों का टोटा

author img

By

Published : May 13, 2019, 2:49 PM IST

पौड़ी शहर में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के पास सभी यंत्र, मशीन और वाहन उपलब्ध है. लेकिन 26 फायरमैन पद के सापेक्ष मात्र 15 पद ही भरे गए हैं.

अग्निशमन विभाग.

पौड़ी: शहरों और जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में फायर सर्विस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. अग्निशमन विभाग की ओर से स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में आग पर काबू पाने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है. ताकि आग लगने जैसी घटनाओं को लेकर सभी लोग सतर्क रह सकें. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जिले के अग्निशमन विभाग की जांच पड़ताल की और जाना कि आग पर काबू पाने के लिए विभाग कितना मुस्तैद है.

ईटीवी भारत की जांच में सामने आया कि पौड़ी शहर में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के पास सभी यंत्र, मशीन और वाहन उपलब्ध हैं. शहर में कुल 10 वाहन हैं. जिसमें दो बाइक, दो बोलेरो, एक एंबुलेंस, दो मिनी वाटर टेंडर, दो वाटर टेंडर और एक फॉर्म टेंडर मौजूद है. वहीं पौड़ी में अग्निशमन विभाग के लिए 26 फायरमैन पद के सापेक्ष मात्र 15 पद भरे गए हैं. जबकि 11 पद खाली हैं. जिसमें अग्निशमन अधिकारी और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय का पद भी रिक्त है.

अग्निशमन विभाग.

पढ़ें: जूनियर ट्रैफिक फोर्स यातायात पर रखेगी नजर, लोगों को पढ़ाएगी नियमों का पाठ

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि इस साल विभाग की ओर से शहर के सभी स्कूलों और कार्यालयों में जाकर आग लगने के कारणों को बताया गया. आग लगने के बाद आग पर काबू पाने की भी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने शहर और जंगल की वन संपदा को सुरक्षित रखने के लिए हम हमेशा सतर्क रहें.

बता दें कि पिछले साल जनवरी 2018 से लेकर दिसंबर 2018 तक 101 आग लगने की घटनाएं पंजीकृत हुई थी. जिसमें 85 घटनाए जंगल में आग लगने की और 16 आवासीय घटना थी. इन घटनाओं में 3,93,70,521 रुपयों का नुकसान हुआ. वहीं, साल 2019 में अब तक 18 घटनाएं पंजीकृत हुई हैं. जिसमें 15 घटनाएं जंगल में आग लगने की है और 3 घटनाएं आवासीय है. जिसमें करीब 5 लाख रुपयों का नुकसान हो गया है.

Intro:शहरों और जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में फायर सर्विस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है वहीं कुछ समय पूर्व अग्निशमन विभाग की ओर से स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में आग लगने के कारणों और उन पर काबू पाने के लिए भी मॉकड्रिल की गयी। फायर सीजन के समय ईटीवी भारत की ओर से जांच पड़ताल की गई की आग पर काबू पाने के लिए विभाग कितना मुस्तैद है।


Body:बीते वर्ष जनवरी 2018 से दिसंबर 2018 तक 101 आज की घटनाएं पंजीकृत हुई है जिसमें 85 घटनाए  जंगल में आग लगने की और 16 आवासीय घटना है जिसमें 3937 0521 का नुकसान हुआ है। वर्ष 2019 में अभी तक  18 घटनाएं पंजीकृत हुई है जिसमें 15 घटनाएं जंगल में आग लगने की है और 3 घटनाएं आवासीय हैं वहीं इन घटनाओं में अभी तक करीब 5 लाख का नुकसान हो गया है।


Conclusion:पौड़ी शहर में आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से  सभी यंत्र, मशीन व वाहन उपलब्ध हैं शहर में कुल 10 वाहन है जिसमें दो बाइक, दो बोलेरो , एक एंबुलेंस, दो मिनी वाटर टेंडर,  दो वाटर टेंडर, एक फॉर्म टेंडर मौजूद है। वहीं पौड़ी में अग्निशमन विभाग के लिए 26 फायर मैन पद के सापेक्ष मात्र 15 पद भरे गए हैं और 11 पद खाली हैं जिसमें कि अग्निशमन अधिकारी का पद रिक्त है अग्निशमन अधिकारी द्वितीय का पद भी रिक्त है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष विभाग की ओर से शहर के सभी स्कूलों कार्यालयों में जाकर आग लगने के कारणों को बताया गया और आग लगने के बाद आग पर काबू पाने की भी जानकारी दी गई उन्होंने बताया  छोटी-छोटी गलतियों के चलते हैं हमें बहुत बड़ा नुकसान भुगतना पड़ता है इसलिए यह हमारी महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी है कि अपने शहर और जंगल की वन संपदा को सुरक्षित रखने के लिए हम हमेशा सतर्क रहें।
बाईट-अशोक कुमार(प्रभारी अग्निशमन अधिकारी)
बाईट-सौरभ पुरोहित(फायर मैन)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.