उत्तराखंड

uttarakhand

ड्यूटी पर पतंजलि जा रहे शख्स को दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने उठाया, देखें वीड‍ियो

By

Published : Aug 24, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 4:57 PM IST

हरिद्वार में पतंजलि में काम करने वाले युवक का अपहरण हुआ है. अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना के बारे में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है. हरिद्वार में हुई अपहरण की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

kidnapping of young man working in patanjali in haridwar
पतंजलि में काम करने निकले युवक का अपहरण

हरिद्वार: पतंजलि में काम करने वाले एक युवक को बुधवार सुबह तीन लोग कनखल के सिंहद्वार चौक से गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. अपहरण (kidnapping of young man working in patanjali) की यह घटना पास लगे सीसीटीवी (Kidnapping incident caught on CCTV camera) में कैद हो गई. अपहृत युवक के भाई ने इस संबंध में कनखल थाना पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है. पुलिस को यह भी अंदेशा है कि हो सकता है युवक को किसी और जगह की पुलिस किसी मामले में उठा ले गई हो.

कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार चौक से पतंजलि में काम करने वाले अमरीश निवासी गायत्री विहार जगजीतपुर के अपहरण का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. युवक पतंजलि जाने के लिए अपने साथी के साथ चौक पर खड़ा था. इसी दौरान मौके पर आई एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से उतरे 3 लोगों ने युवक का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी में डाल दिया. जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों पर करवाई जा रही सफारी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक

इस बात की जानकारी युवक के साथ ड्यूटी पर जाने वाले एक अन्य युवक ने उसके भाई चरण सिंह को दी. अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. उन्होंने तत्काल इस मामले की लिखित जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी. अब पुलिस जांच की बात कर रही है.

कहीं और की पुलिस तो नहीं ले गई:जिस तरह से बोलेरो गाड़ी से उतरे तीन युवक अमरीश का हाथ पकड़कर गाड़ी में बैठा अपने साथ ले गए उससे एक अंदेशा यह भी हो रहा है कि कहीं यह किसी दूसरे जिले या शहर की पुलिस तो नहीं थी, जो किसी मामले में अमरीश को अपने साथ ले गई, क्योंकि पुलिस अक्सर इसी तरह सादी वर्दी में आकर किसी वांछित को अपनी हिरासत में लेती है.
पढ़ें-टिहरी के नेलचामी में फटा बादल, खेत और फसलें हुई तबाह, प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना

बिना नंबर की थी गाड़ी: जिस गाड़ी से अमरीश के अपहरण की बात की जा रही है उस बोलेरो गाड़ी का नंबर प्लेट गायब था. अक्सर पुलिस विभाग ऐसे वाहनों का ही अपराधियों को पकड़ने में इस्तेमाल करती है, जिससे इस बात का पता ना लगे कि कहां कि पुलिस आरोपी को उठाकर ले गई है. यदि वाहन पर नंबर प्लेट होती भी है तो वह दूसरे जिले की लगी होती है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग के त्यूंखर और घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही, तिलवाड़ा घनसाली मार्ग भी बंद

परिजनों का दावा:लापता हुए अमरीश के भाई चरण सिंह का कहना है कि उसका भाई पिछले 3 सालों से पतंजलि में ही काम करता है. उसका कहीं पर किसी के साथ न तो विवाद है और ना ही कहीं उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है. उसके अपहरण की सूचना उसके साथी द्वारा फोन पर दी गई.

Last Updated : Aug 24, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details