उत्तराखंड

uttarakhand

ज्वालापुर पुलिस ने 6 जुआरियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2022, 9:45 PM IST

ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तेलियान में पुलिस ने छह जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को ताश की गड्डी और 1600 रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार:ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सड़क पर जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों का संबंधित धाराओं में चालान कर मुकदमा दर्ज कर दिया है. ऐसे में सभी आरोपियों को सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला तेलियान में माता के मंदिर के इर्द-गिर्द कुछ लोग सड़क पर जुआ खेल रहे हैं. जिस पर रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक को निर्देश देकर टीम सहित मौके पर भेजा गया. इस दौरान पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर तेलियान निवासी मोनू, सुभाष, संजय, विक्की, मुरादाबाद निवासी किशोर और मेरठ निवासी राजू को दबोच लिया जबकि, उनके कुछ साथी भाग खड़े हुए.

पढ़ें-उत्तराखंड में दिवाली पर आतिशबाजी से 96 जगहों पर लगी आग, लाखों का सामान हुआ स्वाहा

वहीं, पुलिस को मौके से ताश की गड्डी और 1600 रुपये की नकदी बरामद हुई है. कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया है, सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details