उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में चोरों ने जेवर और नगदी पर किया हाथ साफ, पड़ताल में जुटी पुलिस

By

Published : Aug 21, 2022, 12:22 PM IST

हरिद्वार में रानीपुर क्षेत्र के वन गुर्जर के डेरे से लाखों की नकदी चोरी की गई है. पीड़ित ने दो लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं ऋषिकेश पुलिस ने विक्रम वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.

haridwar
हरिद्वार रानीपुर कोतवाली

हरिद्वार: पॉश कॉलोनियों में रहने वाले लोग ही नहीं अपितु जंगल किनारे रहने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के वन गुर्जरों के डेरे का है. जहां रहने वाले एक गुर्जर के डेरे से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नकदी और गहनों पर हाथ (Lakhs stolen in Van Gurjar house) साफ कर दिए. गुर्जर की तहरीर पर रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुस्तफा निवासी वन गुर्जर डेरा टिहरी विस्थापित (Van Gujjar Dera Tehri displaced) नया पुल ने शिकायत देकर बताया कि वह एक अगस्त की रात अपने डेरे में सो रहा था. आरोप है कि रात में दो भाई गामा व सत्तार ने उनके घर में घुसकर दो लाख रुपए की नकदी, चांदी का हार, दो कंगन व सामान चोरी कर लिया. इस बारे में उसके परिवार वालों को बताने पर आरोपियों के पिता ने चोरी किए रुपए व सामान वापस दिलाने का कई दिनों तक झांसा दिया, लेकिन कई बार कहने के बाद भी रुपए नहीं दिए. इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली रानीपुर में आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पीठ बाजार से बाइक चोरीःहरिद्वाररानीपुर सेक्टर चार क्षेत्र में पीठ बाजार (bike stolen from peeth market) से युवक की बाइक चोरी कर ली गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित यर्थाथ ऐरी निवासी ज्वालापुर ने बताया कि वह बाइक पर सेक्टर चार में खरीदारी करने आया था. उसी दौरान किसी ने बाइक चोरी कर ली. काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने बाइक मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कॉर्बेट में करते थे शिकार

विक्रम चोर गिरफ्तारः ऋषिकेश के रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार का एक चोर तिपहिया वाहन विक्रम चुराकर फरार हो गया था. रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक, खांड गांव के पास महेश कुमार का विक्रम बीते देर रात चोरी हो गया था. सुबह विक्रम घर के बाहर खड़ा दिखाई नहीं देने पर महेश कुमार ने पुलिस में तहरीर दी.

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद एसओजी देहात की मदद से पुलिस टीम ने आरोपी मंगू ओबरॉय निवासी सर्वानंद घाट हरिद्वार को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया विक्रम भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details