हरिद्वार: एक बार फिर त्योहारी सीजन में लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा करने के लिए जैश ए मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर मिला है. धमकी देने वाले ने 25 और 27 तारीख को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar Rishikesh) करने की धमकी दी है. बड़ी बात यह है कि यह धमकी भरा पत्र बीती 10 अक्टूबर को आया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को अब तक दबाकर रखा था. हालांकि पहली बार ऐसे धमकी भरे पत्र आने के मामले में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
हरिद्वार में बीते 10 सालों में अब तक कई बार त्योहारी सीजन के अलावा बड़े-बड़े स्नान पर्व पर आतंकी संगठनों की ओर से बम धमाकों के संबंध में रेलवे स्टेशनों पर चिट्ठियां आती रही हैं. एक बार फिर दीपावली से पहले जैश ए मोहम्मद (Terrorist organization Jaish e Mohammed) के एरिया कमांडर की तरफ से हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह को एक पत्र मिला. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल जीआरपी और आरपीएफ पुलिस हरिद्वार को दी.