उत्तराखंड

uttarakhand

जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

By

Published : Oct 15, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 5:58 PM IST

हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र (threatening letter in Haridwar railway station) मिला है. इस पत्र में 25 और 27 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar Rishikesh) करने की धमकी दी गई है. ये चेतावनी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish e Mohammed) की तरफ से दी गई है. पत्र के मिलने के बाद इन सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Etv Bharat
हरिद्वार, ऋषिकेश समेत चारधामों में बम धमाकों की चेतावनी

हरिद्वार: एक बार फिर त्योहारी सीजन में लोगों के बीच खौफ का माहौल पैदा करने के लिए जैश ए मोहम्मद की ओर से धमकी भरा पत्र हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर मिला है. धमकी देने वाले ने 25 और 27 तारीख को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar Rishikesh) करने की धमकी दी है. बड़ी बात यह है कि यह धमकी भरा पत्र बीती 10 अक्टूबर को आया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को अब तक दबाकर रखा था. हालांकि पहली बार ऐसे धमकी भरे पत्र आने के मामले में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

हरिद्वार में बीते 10 सालों में अब तक कई बार त्योहारी सीजन के अलावा बड़े-बड़े स्नान पर्व पर आतंकी संगठनों की ओर से बम धमाकों के संबंध में रेलवे स्टेशनों पर चिट्ठियां आती रही हैं. एक बार फिर दीपावली से पहले जैश ए मोहम्मद (Terrorist organization Jaish e Mohammed) के एरिया कमांडर की तरफ से हरिद्वार के स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह को एक पत्र मिला. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल जीआरपी और आरपीएफ पुलिस हरिद्वार को दी.

जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी.

हालांकि, 10 अक्टूबर को मिले इस धमकी भरे पत्र को पुलिस महकमा दबा कर बैठा था, जबकि जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने इस संबंध में पत्र भेजने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा एक विशेष एसआईटी का गठन कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-मंत्री प्रेमचंद के भाई के घर एक करोड़ की डकैती, बदमाशों ने बंधक बनाकर की लूटपाट

पत्र में आतंकी संगठन ने 25 अक्टूबर को हरिद्वार-ऋषिकेश और 27 अक्टूबर को चारधाम में एक साथ बम धमाके करने की खुली चेतावनी दी है. इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने न केवल हरिद्वार ऋषिकेश बल्कि चार धामों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज कुमार ने बताया इस संबंध में संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.

Last Updated :Oct 15, 2022, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details