डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां 6 बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और दो नौकरानियों को बंधक बनाकर घर में डकैती की डाली है. मामला डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली का है. पुलिस के मुताबिक, 6 बदमाशों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, डोईवाला चौक के पास घराट वाली गली में व्यापारी शीशपाल अग्रवाल का घर है. जहां शनिवार 15 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे दोपहर को 6 बदमाश पहुंचे और इस डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब बदमाश घर में घुसे, तो वहां पर दो नौकरानियों समेत तीन महिलाए थीं, जिन्हें बदमाशों ने बंधक बना लिया था. शीशपाल अग्रवाल कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार हैं. आरोपियों के चेहरे घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं.
पुलिस और सरकार को चुनौती: इस घटना के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ये पुलिस और सरकार दोनों के लिए चुनौती है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस इस केस को वर्कआउट कर लेगी. डोईवाला में पहली बार ऐसी घटना हुई है. वहीं, इस बारे में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा. बदमाशों ने कितने की लूट की है, इसके बारे में पुलिस अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं बोल रही है. हालांकि, मानकर चला जा रहा है कि करीब एक करोड़ रुपए की लूट हुई है.
नजदीकी पर शक: प्राथमिक जांच में पुलिस किसी नजदीकी पर ही शक कर रही है. क्योंकि बदमाशों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी. जिस व्यापारी शीशपाल अग्रवाल के घर पर बदमाशों ने डकैती डाली है, उनकी डोईवाला चौक के पास ही दुकान है. पुलिस का किसी नजदीकी पर शक इसीलिए भी गहरा रहा है, क्योंकि बदमाशों को ये पूरी जानकारी थी कि शीशपाल अग्रवाल किस समय घर से दुकान जाते हैं और कब दुकान से घर आते हैं.
व्यापारी की पत्नी पर तानी थी पिस्टल: वहीं, पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक पूरा घर खंगाला. वहीं, बदमाश ने शीशपाल अग्रवाल की पत्नी पर पिस्टल तानते हुए कहा था कि उनका बेटा जो दिल्ली में रहता है वो उनके कब्जे में है. इसके अलावा पुलिस की प्राथमिक जांच में ये भी निकलकर सामने आया है कि एक बदमाश शीशपाल अग्रवाल की दुकान पर बाहर खड़ा होकर नजर रख रहा था. पुलिस के लिए चौंकाने वाली बात ये है कि बदमाशों को इसकी पहले से ही जानकारी थी कि कैश और ज्वैलरी कहा पर रखी है.
घर का सीसीटीवी खराब था: बताया जा रहा है कि शीशपाल अग्रवाल के घर का सीसीटीवी कैमरा खराब हो रखा है. हालांकि, सभी बदमाश कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जिसके आधार पर पुलिस उन्हें चिन्हिंत कर गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.