उत्तराखंड

uttarakhand

Horticulture Promotion: अब राशन के साथ मिलेगा मडुवा, मंत्री जोशी ने सरकार का विजन 2025 बताया

By

Published : Jan 18, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 8:22 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने की कवायद तेज हो गई है. जिसके तहत किसानों को निशुल्क फलदार पौध दिए जाएंगे, जिससे काश्तकार पारंपरिक खेती के साथ फल उत्पादन से भी मुनाफा कमा सकें. उद्यान विभाग ने इसकी पहल की है. कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि बागवानी से काश्तकारों की आय में इजाफा होगा.

कृषि को उन्नत बनाने का मंत्री गणेश जोशी का सपना

हरिद्वार: उत्तराखंड कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हरिद्वार दौरे के दौरान पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. जिसके बाद हरिद्वार स्थित राज्य अतिथि गृह में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार के विजन-2025 के अन्तर्गत बागवानी उत्पादन दोगुना किये जाने के लिए कृषकों को शीतकाल में निशुल्क पौध उपलब्ध कराए जाएंगे. गणेश जोशी ने कहा कि आने वाले समय में हम राशन कार्ड धारकों को एक किलो मडुवा भी देंगे. जिससे काश्तकारों की आर्थिकी में सुधार लाया जा सके.

काश्तकारों को बांट जाएंगे फलदार पौध:कैबिनेट मंत्री ने बताया कि राज्य में स्थापित 93 राजकीय उद्यानों या पौधालयों में वर्षाकाल एवं शीतकाल में विभिन्न प्रकार की फल पौध रोपण सामग्री उत्पादित की जाती है. राजकीय उद्यानों में शीतकाल में मुख्य रूप से सेब, खुमानी, आडू, प्लम, नाशपाती, अखरोट, कीवी आदि प्रजातियों के पौधे तैयार किये जाते हैं. इस वर्ष शीतकालीन में लगभग 2.60 लाख फल पौधे राजकीय उद्यानों में उपलब्ध हैं, जिनका वितरण प्रदेश भर में निशुल्क किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बागवानी को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सरकार के विजन-2025 तक बागवानी के उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य को सफल बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है.
पढ़ें-गणेश जोशी बने COSAMB के अध्यक्ष, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

काश्तकार उद्यान से ले सकते हैं पौध:उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का संकल्प है कि जब राज्य निर्माण की रजत जयंती होगी, तब हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में होगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमने आम नागरिकों और औद्यानिक क्षेत्र में कार्य कर रहे कृषकों के साथ चर्चा कर प्रदेश में बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिये.

राज्य के समस्त कृषक या बागवान एवं इच्छुक व्यक्ति अपने क्षेत्र में फलदार पौधों के रोपण के लिए अपने जनपद में स्थापित उद्यान सचल दल केन्द्र, मुख्य उद्यान अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर निःशुल्क फल पौध प्राप्त कर रोपण कर सकते हैं. गणेश जोशी ने कहा कि आने वाले समय में हम राशन कार्ड धारकों को एक किलो मडुवा देंगे. साथ ही किसानों को पारंपरिक खेती से भी जोड़े रखना मकसद है. उन्होंने कहा कि काश्तकारों के मोटे अनाज को केन्द्र पर लिया जाएगा, जिससे काश्तकार बिचौलियों के चक्कर में नहीं फंसेंगे.

Last Updated :Jan 18, 2023, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details