उत्तराखंड

uttarakhand

Haridwar Accident: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 20, 2023, 8:31 PM IST

Haridwar bike accident
हरिद्वार बाइक एक्सीडेंट ()

हरिद्वार में बुजुर्ग दंपति की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. उन्हें तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने टक्कर मारी थी. जिसके बाद वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस की मानें तो दंपति यूपी के अफजलगढ़ के रहने वाले थे.

हरिद्वारःउत्तराखंड के हरिद्वार में हाईवे बनने के बाद से सड़क दुर्घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है. आज भी हाइवे पर एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों अफजलगढ़ से देहरादून जा रहे थे. तभी पुराना एआरटीओ तिराहा के पास उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं, पुलिस ने शव के शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दे दी है.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के अफजलगढ़ निवासी अफसर अहमद और उनकी पत्नी जीनत शुक्रवार शाम को बाइक पर सवार होकर देहरादून की ओर जा रहे थे. तभी हरिद्वार पहुंचने पर पुराना एआरटीओ तिराहा के पास बगल से गुजर रहे एक डीसीएम वाहन ने उन्हें साइड से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. जबकि, उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं, मौके से गुजर रहे लोगों ने आनन फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक डीसीएम वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने उनके पास से बरामद आधार कार्ड के माध्यम से दोनों की शिनाख्त की. साथ ही परिजनों को हादसे की जानकारी दी.

हरिद्वार शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को देकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. तहरीर आने पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. दोनों पति-पत्नी बिजनौर से देहरादून की ओर जा रहे थे. तभी उनके साथ ये हादसा हो गया. उधर, हादसे की सूचना के बाद परिजन हरिद्वार के लिए निकल गए हैं.
ये भी पढ़ेंःMussoorie Road Accident: मसूरी धनौल्टी मार्ग पर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन युवक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details