उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, 3 दिन से था लापता

By

Published : Mar 28, 2022, 6:33 PM IST

लक्सर में 3 दिन से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

dead-body-found-hanging-from-tree-in-laksar
लक्सर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


बता दें साजिद पुत्र अख्तर लक्सर गांव निवासी 3 दिन से घर से लापता था. जिसकी तलाश में परिजन ढूंढ खोज कर रहे थे. सोमवार को लक्सर गांव में नदी के किनारे पेड़ पर एक युवक का शव लटका दिखाई दिया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें-देहरादून में पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, साथी आरोपी अभी भी फरार

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. जिसके बाद आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाई गई. तब युवक की पहचान साजिद पुत्र अख्तर निवासी लक्सर गांव के रूप में हुई.

पढ़ें-शिवजी का चमत्कारी शिवलिंग, जो चंद्रमा की सोलह कलाओं के साथ बदलता है स्वरूप

एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया युवक 3 दिन से घर से लापता था. जिसका शव आज पेड़ से लटका मिला. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details