उत्तराखंड

uttarakhand

देवर-भाभी के अवैध संबंध के बीच आई 'तीसरी', विरोध किया तो देवर ने उतार दिया मौत के घाट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 22, 2023, 10:30 PM IST

Haridwar Woman Murder Case हरिद्वार में देवर और भाभी का अवैध संबंध खूनी साबित हुआ. पहले से ही देवर और भाभी के बीच अवैध संबंध चल रहे थे. इसी बीच देवर ने अन्य महिला के साथ भी संबंध बना लिए. जिसका भाभी ने विरोध कर दिया. ऐसे में छुटकारा पाने के लिए देवर ने भाभी को मौत के घात उतार दिया. यह खुलासा बीती 20 अक्टूबर को हुई मर्डर केस में हुआ है.

Haridwar Murder Case
हरिद्वार मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वारः कोतवाली नगर क्षेत्र के रानी गली में महिला की हत्या का खुलासा हो गया है. हत्या का आरोपी और कोई नहीं बल्कि, महिला का ही देवर था. पुलिस की माने तो आरोपी देवर के भाभी और अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. ऐसे में भाभी इसका विरोध करती थी. लिहाजा, भाभी को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी देवर ने चुन्नी से गला घोंट दिया.

हत्या का आरोपी

बता दें कि बीती 20 अक्टूबर को हरिद्वार के रानी गली में एक महिला की डेड बॉडी उसी के कमरे में मिली थी. जिसके बाद महिला के बेटे ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिस पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. वहीं, टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पारिवारिक सदस्यों से गहन पूछताछ की गई. जांच में मृतका का देवर रामकरण की भूमिका संदिग्ध पाई गई. ऐसे में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
संबंधित खबरें पढ़ेंःकॉलेज से घर लौटा बेटा तो बेड पर मिली मां की लहूलुहान लाश, पहने हुए गहने भी गायब

भाभी और अन्य महिला से थे आरोपी देवर के अवैध संबंध, छुटकारा पाने के लिए घोंट दिया गलाः हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी देवर रामकरण का अपनी भाभी समेत अन्य किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे. जिसका भाभी लगातार विरोध कर रही थी. इतना ही नहीं भाभी उसके साथ झगड़ा भी करती थी. जिस कारण आरोपी अपनी भाभी से छुटकारा पाना चाहता था.

बीती 20 अक्टूबर को पैसों के लेन-देन और महिला साथी को लेकर दोनों की आपस में बहस बाजी हुई थी. जिस पर आरोपी रामकरण ने अपनी भाभी का चुन्नी से गला घोंट दिया. कुछ ही देर में उसकी भाभी की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी चुपके से घर से निकल गया. जब महिला का बेटा घर लौटा तो उसकी मां बेड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली. हालांकि, महिला को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details