उत्तराखंड

uttarakhand

दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से हरिद्वार पुलिस के हत्थे लगे दो शातिर चोर, उड़ाया था भाजपा नेता का रुपयों से भरा बैग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 10:55 PM IST

हरिद्वार पुलिस ने भाजपा नेता की कार से रुपयों से भरा बैग चोरी होने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. वहीं, एक वाहन चोरी के मामले पर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर की निशानदेही पर दो वाहन बरामद किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से हरिद्वार पुलिस के हत्थे लगे दो शातिर चोर.

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर में दिनदहाड़े भाजपा नेता धर्मेंद्र चौधरी की कार से चोरी किए गए रुपयों से भरे बैग घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से दो शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी के 2 लाख से ज्यादा रुपए बरामद किए हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामलाः हाल ही 24 अगस्त को हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर भाजपा नेता अंबुवाला पथरी निवासी धर्मेंद्र चौधरी की कार से टप्पेबाज ने रुपयों से भरा बैग चुरा लिया था. बैग में 5 लाख 30 हजार रुपए थे. धमेंद्र अपने भतीजे शुभम के साथ ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से रकम निकाल कर तहसील में जमीन रजिस्ट्री के लिए जा रहे थे. इस दौरान ही बदमाश ने गाड़ी में खराबी का इशारा करके कार से बैग चुरा लिया था. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

इसके बाद एसएसपी हरीद्वार ने टीम गठित कर घटनास्थल व उसके पास लगे सीसीटीवी से अभियुक्त का फोटो व वीडियो से जांच पड़ताल शुरू की. एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि इस तरह की वारदात अक्सर मदनगिरी नई दिल्ली में हुआ करती है. जिसे वहां का एक गिरोह अंजाम देता है. इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से लगातार संपर्क रखा. वहीं, इस बीच दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो आरोपी करण व सूरज को गिरफ्तार किया दोनों के कब्जे से चोरी के 2 लाख 33 हजार रुपए बरामद किए. एसएसपी ने बताया कि बाकी के रुपए अन्य साथियों के पास है. ये सभी रुपये आपस में बांटकर दिल्ली रवाना हो गए थे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड एसटीएफ ने किया नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

वाहन चोरी का खुलासा: हरिद्वार पुलिस ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से दो इको वाहन चोरी के मामले का भी खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने 10 से अ​धिक दिन तक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपियों का पीछा करते हरियाणा पहुंचे. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि साथी आरोपी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कबाड़ी बाजार से चोरी के वाहनों को बरामद किया है.

बता दें कि 13 अगस्त को रमन लाल निवासी दक्षिण पुरी नई दिल्ली ने ​शिकायत दी थी कि 11 अगस्त को उसका ईको वाहन को दीनदयाल पार्किंग से चोरी कर लिया गया है. इसेक बाद 22 अगस्त को जयवीर निवासी ग्राम लुहारी थाना बड़ौत जिला बागपत ने भी इको वैन पतंद्वीप पार्किंग से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी संदीप निवासी ग्राम बनमंदोरी थाना भट्टु कलां फतेहाबाद जिला हरियाणा को कैथल हरियाणा से गिरफ्तार किया है. जबकि फरार आरोपी अश्वनी निवासी गली नंबर 10 ऋषिनगर कैथल हरियाणा की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में लाखों रुपए के बकरे चुरा ले गए चोर, पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Last Updated : Aug 29, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details