उत्तराखंड

uttarakhand

जैसलमेर के युद्ध संग्रहालय में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी तिरंगा

By

Published : Jan 15, 2022, 4:40 PM IST

सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर के युद्ध संग्रहालय में सबसे बड़ा खादी तिरंगा फहराया (World largest Khadi tricolor hoisted in Jaisalmer War Museum) गया. यह खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है. बता दें, 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक युद्ध का मुख्य केंद्र था.

museum
दुनिया का सबसे बड़ा खादी तिरंगा

जैसलमेर. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence day) के अवसर पर 15 जनवरी को सेना दिवस के अवसर पर जैसलमेर के युद्ध संग्रहालय में सबसे बड़ा खादी तिरंगा फहराया (World largest Khadi tricolor hoisted in Jaisalmer War Museum) गया. यह खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज (World largest Khadi tricolor) है. इस दौरान सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और अन्य लोग उपस्थित रहे.

लेह और मुंबई के बाद जैसलमेर तीसरी ऐसी जगह है, जहां खादी का तिरंगा लगाया गया. इससे पहले खादी के कपड़े से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लद्दाख के लेह में गत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर स्थापित किया गया था. गौरतलब है कि सीमावर्ती जिले में इससे पहले भी वॉर म्यूजियम और रेलवे स्टेशन पर तिरंगे फहराए गए हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा खादी तिरंगा

पढ़ें- यूपी में 40 फीसदी महिलाओं को भागीदारी, क्या कांग्रेस उत्तराखंड में भी देगी ये जिम्मेदारी ?

225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा तिरंगा:जानकारी के अनुसार खादी ग्रामोद्योग की ओर से 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया. इसका वजन करीब 1 हजार किलोग्राम है. यह झंडा करीब 37 हजार 500 वर्ग फुट में फैला है.

पर्यटकों का महत्वपूर्ण मार्ग है जोधपुर: जैसलमेर पहुंचने का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग जोधपुर मार्ग ही है. अधिकांश सैलानी इसी सड़क मार्ग से जैसलमेर पहुंचते हैं, जिसमें दूर से आते हुए ही देशभक्ति की भावना जागृत कर देगी. इतना बड़ा राष्ट्रीय ध्वज दूर से ही जैसलमेर की शान और बढ़ाएगा. जैसलमेर में रेलवे स्टेशन और वॉर म्यूजियम में पहले से बड़े ध्वज लहलहा रहे हैं, लेकिन वॉर म्यूजियम के पास पहाड़ी पर यह पहला मौका है जब 37 हजार 500 वर्ग फीट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया. यह जैसलमेर के लिए बहुत बड़ी बात है कि लेह और मुंबई के बाद इस प्रकार के राष्ट्रीय ध्वज के लिए जैसलमेर का चयन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details