उत्तराखंड

uttarakhand

नशे में धुत ITBP सिपाही ने विक्षिप्त महिला से की जोर-जबरदस्ती, VIDEO VIRAL

By

Published : Oct 8, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:50 PM IST

देहरादून आईसबीटी के पास नशे में धुत आईटीबीपी के सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सिपाही एक विक्षिप्त महिला से जोर जबरदस्ती करता दिखाई दे रहा है.

video-of-a-drunk-itbp-constable-forcing-a-deranged-woman-in-dehradun-goes-viral
नशे में धुत ITBP सिपाही ने विक्षिप्त महिला से की जोर-जबरदस्ती

देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी के पास आज शाम को आईटीबीपी के सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आईटीबीपी का सिपाही खुलेआम एक विक्षिप्त महिला से जोर जबरदस्ती करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि आईटीबीपी के सिपाही ने शराब के नशे में धुत होकर इस घटना को अंजाम दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा आईटीबीपी का सिपाही संदीप शर्मा है, जो शराब के नशे में आईएसबीटी के पास एक दुकान के पास विक्षिप्त महिला से जोर जबरदस्ती करता दिख रहा है. उसी दौरान पास खड़ी गाड़ी में सवार एक युवक ने सिपाही की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

नशे में धुत ITBP सिपाही ने विक्षिप्त महिला से की जोर-जबरदस्ती

पढ़ें-ड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आईटीबीपी सिपाही को चौकी ले कर चली गई. आईएसबीटी चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की सूचना आईटीबीपी के अधिकारियों को दी. जिसके बाद आईटीबीपी के अधिकारी चौकी पहुंचे. जिसके बाद सिपाही को उनके सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिपाही के खिलाफ आईटीबीपी अधिकारियों द्वारा ही कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details