उत्तराखंड

uttarakhand

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 3, 2022, 9:00 PM IST

हरिद्वार में साध्वी प्राची ने बताया मदरसों का टेरेरिस्ट कनेक्शन, धर्मांतरण कानून का किया स्वागत. अंकिता भंडारी केस में तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट. विपिन रावत मौत मामला: लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन. गढ़वाल विवि महिलाओं को मांगल गीतों में कर रहा ट्रेंड, संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

1- हरिद्वार में साध्वी प्राची ने बताया मदरसों का टेरेरिस्ट कनेक्शन, धर्मांतरण कानून का किया स्वागत

वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने मदरसों को लेकर बयान (Sadhvi Prachi statement on madrassas) दिया है. साध्वी प्राची ने कहा मदरसों का कनेक्शन आतंकवादियों से होता है. साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून (sadhvi prachi on conversion law) का भी स्वागत किया है.

2- अंकिता भंडारी केस: तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट! मिल सकते हैं नए सबूत

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों का नार्को टेस्ट हो सकता है. जिसके बाद ही एसआईटी कोर्ट में चार्टशीट दाखिल करेगी.

3- विपिन रावत मौत मामला: लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन

चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत (Chamoli youth died) के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी (Badrinath MLA Rajendra Bhandari) समेत क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. इसके बाद देहरादून एसएसपी ने इस मामले में लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया है.

4- बूंखाल कालिंका मेले में प्रीतम भरतवाण ने जागर से बांधा समां, शामिल हुए मंत्री धन सिंह रावत

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत (Cabinet Minister Dhan Singh Rawat) ने बूंखाल कालिंका मेले में शिरकत की. इस दौरान उनकी पत्नी दीपा रावत भी उनके साथ मौजूद रहीं. मेले में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने जागरों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी.

5- विश्व दिव्यांग दिवस: CM धामी ने 32 दिव्यांगजनों को किया सम्मानित, की चार घोषणाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 32 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मान पत्र एवं 5-5 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया. इस दौरान सीएम धामी ने दिव्यांगजनों के लिए चार घोषणाएं कीं.

6- गढ़वाल विवि महिलाओं को मांगल गीतों में कर रहा ट्रेंड, संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अनोखी पहल शुरू की है. विवि का लोक कला निष्पादन केंद्र महिलाओं का शादी और शुभ कार्यों में गाये जाने वाले मांगल गीतों की ट्रेनिंग दे रहा है. जिससे विवाह और मांगलिक कार्यों में ये महिलायें मांगल गीत गाकर धन अर्जित कर पाएंगी.

7- श्रीनगर एनआईटी के 30 छात्रों का प्लेसमेंट, मिला लाखों का पैकेज

एनआईटी उत्तराखंड (NIT Uttarakhand) में छात्रों का प्लेसमेंट (Placement of students in NIT Uttarakhand) हुआ है. इस बार प्लेसमेंट के पहले चरण में 30 छात्रों का चयन (Placement of 30 students in Srinagar NIT) हुआ है.

8- छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, कॉलेज की छत पर आत्मदाह करने पहुंचे छात्र

काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की. इस दौरान कुछ छात्र अपनी मांग पूरी नहीं होने पर आत्महाद करने के लिए कॉलेज की छत पर चढ़ गए. कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों का समझा-बुझाकर नीचे उतारा. इस दौरा छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग लेकर एक ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य को सौंपा.

9- दिल्ली होटल मालिक आत्महत्या: सामने आ रहा उत्तराखंड के IPS का नाम! उत्तराखंड पुलिस ने भेजा पत्र

दिल्ली में होटल मालिक अमित जैन के आत्महत्या केस से उत्तराखंड के एक बड़े आईपीएस अधिकारी का नाम जोड़ा जा रहा है. दरअसल, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमित जैन ने अपने सुसाइड लेटर में किसी आईपीएस का जिक्र किया है. हालांकि, ये खबरें सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने इस मामले की पूरी जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस को एक लेटर लिखा है, ताकि सभी तथ्यों की जांच हो सके और सच्चाई सामने आ सके.

10- ड्रग्स फ्री देवभूमि को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन, 21 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler arrested with smack in Dehradun) किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नौशाद के रूप में हुई है. नौशाद मेरठ एवं सहारनपुर से बहुत कम दामों पर स्मैक खरीद कर लाता था. जिसके बाद वे उसे देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों और मजदूरों को ऊंचे दामों पर बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details