उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

By

Published : Sep 17, 2021, 4:58 PM IST

ढैंचा पर त्रिवेंद्र के 'गधा' बयान से भड़के हरक. अजय कोठियाल ने पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट. आरपी सिंह ने आप को बताया झूठी पार्टी. PM मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े. 3 किलो गांजा के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

  1. ढैंचा पर त्रिवेंद्र के 'गधा' बयान से भड़के हरक, बोले- अपने ही दुश्मन, अबोध बच्चे या बूढ़े नहीं हैं पूर्व सीएम
    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच शब्दभेदी बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं. अबतक इस मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले हरक सिंह ने आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की समझ पर उंगली उठाई बल्कि उन्हें सोच समझकर बोलने की सलाह भी दे डाली.
  2. कर्नल कोठियाल का BJP-कांग्रेस पर वार, पौड़ी के ग्रामीणों से मांगे वोट
    आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने आज पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ग्रामीणों से आप को वोट देने की अपील की.
  3. RP की नजर में 'झूठी' है AAP, राजनीतिक जमीन तलाशने आई है उत्तराखंड
    देहरादून पहुंचे उत्तराखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी आरपी सिंह ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ के दम पर उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है.
  4. PM मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े, राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया
    रामनगर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया. कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर अपना विरोध प्रकट किया.
  5. कांग्रेस ने पीएम मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया
    कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है. ऋषिकेश में कोयल घाटी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
  6. कल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए PWD तैयार नहीं, अधूरी बताई तैयारी
    नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के बाद धामी सरकार ने कल से (शनिवार) चारधाम यात्रा का ऐलान कर दिया है. उधर, लोक निर्माण विभाग कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए सड़कें तैयार नहीं हैं.
  7. संवेदनहीनता: CM पोर्टल से लेकर PMO तक से इन महिलाओं को नहीं मिला 'न्याय'
    यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तिमली अकरा ग्राम सभा की दो महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण को लेकर 2011-12 में अहम जिम्मेदारी दी गई. विमला देवी और सुमन ने यहां पौधारोपण करने के साथ ही चौकीदारी भी की. करीब 14 महीने तक चौकीदारी करने के बाद इनको विभाग में योजना के तहत जो भुगतान किया जाना था वह 10 साल बाद भी अब तक नहीं हो पाया है.
  8. शारदा नदी से लगातार हो रहा भू-कटाव, ग्रामीणों ने खनन को ठहराया जिम्मेदार
    टनकपुर में शारदा नदी से लगातार भू-कटाव से ग्रामीणों के फसल समेत खेत, बाग-बगीचे आदि बह गए हैं. ग्रामीणों ने सरकार से भू-कटाव को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने 28 एकड़ पर खनन कराए जाने को जिम्मेदार ठहराया है.
  9. एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने तीन महिला तस्करों को किया अरेस्ट, 3 किलो गांजा बरामद
    सेलाकुई थाने की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने 3 किलो 435 ग्राम गांजे के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीन महिलाओं को हिमालयन फैक्ट्री के पिछले गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है.
  10. रुड़की: सैलरी काटने से परेशान सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या की कोशिश
    नगर निगम रुड़की के सफाई कर्मचारी मोहित ने नई बस्ती स्थित अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मोहित का आरोप है कि उसका सुपरवाइजर करीब 7-8 महीने से उसकी सैलरी काट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details