ETV Bharat / state

एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने तीन महिला तस्करों को किया अरेस्ट, 3 किलो गांजा बरामद

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 4:25 PM IST

देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने तीन महिलाओं को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी महिलाओं से पूछताछ कर उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

selakui
selakui

विकासनगर: सेलाकुई थाने की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने 3 किलो 435 ग्राम गांजे के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीन महिलाओं को हिमालयन फैक्ट्री के पिछले गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून एसएसपी जन्मेजय खडूरी के आदेश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत सभी थाना प्रभारियों के अंतर्गत एंटी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसी टीम ने शुक्रवार को सेलाकुई थाना क्षेत्र में हिमालयन फैक्ट्री के पिछले गेट के पास से तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. महिलाओं के पास से 3 किलो 435 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.

पढ़ें- हिमालयन इंस्टीट्यूट से BBA कर रही थी छात्रा, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

थाना प्रभारी विनोद सिंह के मुताबिक तीन महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ये गांजा सोमपाल निवासी खाला सैदपुर से खरीदा था. इसकी सप्लाई उन्हें किसी को देनी थी. ये महिलाएं किस-किस को ये गांजा बेजती थीं, इस बारे में पुलिस जानकारी ले रही है.

थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि तीनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/ 20/27 a के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. महिलाओं के नाम शीला पत्नी सुनील साहनी निवासी ग्राम कनसी थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी शिव नगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष, संजीला देवी पत्नी स्वर्गीय नंदलाल साहनी निवासी ग्राम बेरीनाग भटकाया थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल शिव नगरी बस्ती थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 28 वर्ष और अंजीला देवी पत्नी पवन सहानी निवासी ग्राम बेनीबाग भटकाया थाना गायघाट जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल शिव नगर बस्ती थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 25 वर्ष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.