उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड: घोषित हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

By

Published : Jun 9, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 7:56 PM IST

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम भी घोषित हो गए हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया है. 10वीं में 702 छात्र-छात्राओं में से 619 पास हुए हैं. वहीं, 12वीं में 829 में से 793 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

Uttarakhand Sanskrit Education Board
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद अब उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम भी घोषित हो गए हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में रिजल्ट जारी किया गया है. मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल के बाद परीक्षाएं भौतिक तौर पर संचालित हुई हैं और इस बार संस्कृत शिक्षा में भी बालिकाओं का दबदबा देखने को मिला है.

संस्कृत शिक्षा निदेशक के मुताबिक 10वीं में 702 छात्र-छात्राओं में से 619 पास हुए हैं. ऐसे में 10वीं में 88.17 प्रतिशत परिणाम रहा. जबकि, 12वीं में 829 में से 793 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. ऐसे में 12वीं का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा है.

घोषित हुए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी

संस्कृत शिक्षा निदेशक ने बताया कि इस वर्ष परिषदीय परीक्षा-2022 के अंतर्गत पूर्वमध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में कुल 702 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थी. जिसमें बालकों की संख्या 632 एवं बालिकाओं की संख्या 70 थी. इसमें पहले स्थान पर श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की रिंकी बरिहा 83.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर श्री वेद महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र मनीष रयाल 83 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा ओमिति साहू को 81 प्रतिशत अंक मिले हैं.
पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में होनहारों ने लहराया परचम, देखें किस टॉपर को मिले कितने अंक?

वहीं, उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में कुल 844 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 779 बालक और 65 बालिकाएं थीं. इसमें 86 प्रतिशत अंकों के साथ श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय देहरादून की छात्रा शिवी राणा प्रथम, 84 प्रतिशत अंकों के साथ श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के हिमांशु भट्ट द्वितीय और 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ पौड़ी के अनुराग बड़ोला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

पौड़ी के दो छात्रों का दबदबाःउत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित पूर्वमध्यमा द्वितीय एवं उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष की परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. पौड़ी के श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर के दो छात्रों ने राज्य की मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है. उत्तरमध्यमा में हिमांशु भट्ट ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, पूर्वमध्यमा में शुभम पांडे ने 80 प्रतिशत के साथ राज्य की मेरिट लिस्ट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. दोनों छात्रों की मेरिट लिस्ट में आने पर परिजनों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 7:56 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details