उत्तराखंड

uttarakhand

पलायन आयोग की रिपोर्ट ने खोली दावों की पोल, जद में राजधानी देहरादून भी

By

Published : Jun 28, 2022, 9:01 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 10:51 PM IST

पलायन आयोग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड के सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों से ही नहीं, बल्कि देहरादून जिला भी पलायन की मार झेल रहा है. वहीं, रिपोर्ट में पलायन की मुख्य वजह बुनियादी सुविधाओं का अभाव, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की समस्या होना बताया गया है. ऐसे सरकार के विकास के दावों को यह रिपोर्ट मुंह चिढ़ाती नजर आ रही है. बात अगर देहरादून जिले की करें तो पिछले 10 सालों में यहां से 25,781 लोगों अस्थायी तौर पर पलायन किया है. वहीं, बीते 10 सालों में जनपद से 2,802 लोग स्थायी रूप से पलायन कर चुके हैं.

Migration in Dehradun District
पलायन आयोग की रिपोर्ट

देहरादून: उत्तराखंड गठन को 22 वर्ष पूरे हो चुके हैं. प्रदेश अपनी युवा अवस्था में है. इन 22 वर्षों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उत्तराखंड के पहाड़ से मैदानी इलाकों में हो रहा पलायन सबसे अहम मुद्दा रहा है. हर बार प्रदेश में पलायन रोकने के लिए ठोस योजना बनाने को लेकर बातें होती हैं. प्रदेश सरकार भी दावे करती है कि पलायन रोकने के लिए मूलभूत सुविधा जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और रोजगार को बढ़ाया जा रहा है, लेकिन हकीकत में यह दावे कितना सही हैं. ये पलायन आयोग की रिपोर्ट ही बयां कर रही हैं.

पलायन आयोग का कहना है कि देहरादून जिले के 6 विकासखंडों में पलायन के मामले सामने आए हैं. करीब 10 से 15 प्रतिशत तक इन विकासखंडों में ग्रामीणों का पलायन हुआ है. उत्तराखंड पलायन आयोग ने हाल ही में देहरादून जिले की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौंपी है. जिसमें देहरादून जिले के 6 विकासखंडों से हुए पलायन के आंकड़ों का खुलासा किया गया है. वहीं यह आंकड़े इस बात की भी तस्दीक करते हैं कि जब राजधानी में भी पलायन की समस्या है, तो अन्य पहाड़ी जनपदों से स्थिति सुधरने की उम्मीद करना बेईमानी है.

पलायन की मार झेलता उत्तराखंड

पलायन आयोग की रिपोर्ट अनुसार देहरादून जनपद के कुल 231 ग्राम पंचायतों में 25,781 व्यक्तियों ने बीते दस सालों में अस्थायी पलायन किया है, जिसमें सबसे अधिक कालसी विकासखंड के 107 ग्राम पंचायतों में 11,399 व्यक्तियों और सबसे कम सहसपुर विकासखंड के 4 ग्राम पंचायतों में 144 व्यक्तियों ने अस्थायी पलायन किया है. वहीं, विकासनगर विकासखंड में कुल 26 ग्राम पंचायतों में 7,397 व्यक्तियों ने अस्थायी पलायन किया है. रोजगार और शिक्षा के लिए नजदीकी शहरों और कस्बों में लोगों ने अस्थायी पलायन किया है.

वहीं, पिछले दस वर्षों में देहरादून जिले के विकासखंडों में स्थायी पलायन की बात करें, तो कुल 53 ग्राम पंचायतों में 2,802 व्यक्तियों ने स्थायी पलायन किया है. जिसमें सबसे अधिक चकराता विकासखंड के 16 गांव के 611 व्यक्तियों ने स्थायी पलायन किया है. इसके साथ ही सबसे कम डोईवाला के 4 ग्राम पंचायतों में 26 व्यक्तियों ने स्थायी पलायन किया है. जबकि रायपुर के 8 ग्राम पंचायतों में 1,657 लोगों ने स्थायी पलायन किया है.

ये भी पढ़ें:अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रोकी ट्रेन, सुमित्तर भुल्लर सहित सात पर मुकदमा

पलायन आयोग की रिपोर्ट अनुसार देहरादून जनपद में आजीविका और रोजगार के अभाव में 56.13 प्रतिशत सबसे अधिक पलायन और सबसे कम आधारभूत सुविधाओं की कमी के चलते 1.20 प्रतिशत पलायन हुआ है. जिसमें रोजगार की समस्या के लिए डोईवाला में 92.50 प्रतिशत, स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में सहसपुर में 14.06 प्रतिशत, शिक्षा व्यवस्था के कारण सबसे अधिक 19.02 प्रतिशत, कृषि भूमि में पैदावार की कमी के कारण 6.76 प्रतिशत कालसी विकासखंड में पलायन हुआ है.

पलायन आयोग के आंकड़ों की बात करें तो देहरादून जनपद के ग्राम पंचायतों से 35 प्रतिशत पलायन राज्य के अन्य जनपदों और 28 प्रतिशत पलायन राज्य के बाहर हुआ है. विगत 10 वर्षों में चकराता विकासखंड की 16 ग्राम पंचायतों से 611 लोगों ने, विकासनगर के 11 ग्राम पंचायतों से 354, रायपुर के 8 ग्राम पंचायत से 1657, कालसी के 7 ग्राम पंचायतों से 34 और सहसपुर के 7 ग्राम पंचायतों से 120 और डोईवाला के 4 ग्राम पंचायतों से 26 लोगों ने, वहीं, कुल 53 ग्राम पंचायतों से 2,802 लोगों ने स्थायी पलायन किया है.

पलायन आयोग की रिपोर्ट अनुसार देहरादून के कालसी विकासखंड के 107 ग्राम पंचायतों से 11,399 लोगों ने, चकराता के 59 गांव के 3,172, रायपुर से 26 गांव के 3176, विकासनगर के 26 गांव के 7397, डोईवाला के 9 गांव से 493 और सहसपुर के 4 गांव से 144 कुल 231 गांव के 25781 लोगों ने बीते 10 वर्षों में अस्थायी पलायन किया है.

पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ शरद सिंह नेगी का कहना है कि कालसी, चकराता और विकासनगर में सबसे ज्यादा पलायन देखने को मिला है. यह सब पलायन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में हुआ है. प्रदेश सरकार को पलायन को रोकने के लिए सिफारिश दी गई है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details