उत्तराखंड

uttarakhand

BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नेहरू को बताया निकम्मा, PM मोदी की तुलना राम-कृष्ण से की

By

Published : Jun 2, 2022, 1:11 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने विवादित बयान दिया है. प्रदेश प्रभारी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को निकम्मा बताया है. साथ ही पीएम मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की है.

Controversial statement of Dushyant Kumar Gautam
दुष्यंत कुमार गौतम का विवादित बयान

मसूरीःदेहरादून के मसूरी में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी (Uttarakhand BJP State Incharge) और भाजपा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) ने विवादित बयान दिया. दुष्यंत ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को निकम्मा (Dushyant Gautam called former PM Jawaharlal Nehru useless) प्रधानमंत्री बताया है.

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने के लिए देश के दो टुकड़े किए जबकि, भाजपा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर अपने प्राणों की आहुति दी. जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने के लिए देश के दो टुकड़े करे जिससे लाखों लोगों की जान गई, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मसूरी में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश प्रभारी गौतम इतने पर ही नहीं रुके.

BJP प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने नेहरू को बताया निकम्मा.
ये भी पढ़ेंः महेश जोशी कांग्रेस से निष्कासित, प्रीतम समेत बड़े नेताओं के खिलाफ की थी बयानबाजी

इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जब जब देश पर आपत्ति आती है तो कोई अवतार जन्म लेता है. पूर्व में कंस के अत्याचारों का अंत करने के लिए कृष्ण ने जन्म लिया. रावण का अत्याचार खत्म करने के लिए राम ने जन्म लिया. परंतु उनको किसी ने नहीं देखा सिर्फ सुना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी एक अवतार हैं. उनको सब लोग देख रहे हैं. वे देश और जनता को बचाने के लिए आए हैं. इसका साक्षी मैं भी हूं और आप भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details