ETV Bharat / state

महेश जोशी कांग्रेस से निष्कासित, प्रीतम समेत बड़े नेताओं के खिलाफ की थी बयानबाजी

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:48 AM IST

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी और प्रेस विज्ञाप्ति जारी करना कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी को भारी पड़ गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जोशी को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

dehradun
देहरादून

देहरादून: कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी (Former state secretary Mahesh Joshi) को निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (State President Karan Mahara) ने पार्टी संगठन और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी और प्रीतम सिंह को लेकर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति को लेकर महेश जोशी को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि करण माहरा ने महेश जोशी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की गई बयानबाजी का संज्ञान लिया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने कहा कि महेश जोशी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी करते आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पार्टी में इसका संज्ञान लिया और धारा 19(च) (4) के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

विजय सारस्वत का कहना है कि महेश जोशी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नाम से पोस्ट की थी. सोशल मीडिया पोस्ट के संबंध में करण माहरा ने प्रीतम सिंह से फोन पर वार्ता की, जिसमें उन्होंने असहमति जताते हुए महेश जोशी के बयान को व्यक्तिगत बताया. इस पर कांग्रेस ने साफ किया है कि महेश जोशी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी और सोशल मीडिया पोस्ट में पार्टी के नेता प्रीतम सिंह के नाम का इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ पार्टी साइबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई भी करेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू, पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा

बता दें, कांग्रेस के दो दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन शिविर का आयोजन चल रहा है. इस शिविर में पार्टी के तमाम प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता मौजूद हैं लेकिन प्रीतम सिंह की गैरमौजूदगी यह बयां कर रही है कि पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. कांग्रेस ने साफ किया है कि प्रीतम सिंह पारिवारिक समारोह के कारण कार्यशाला में भाग नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को पत्र लिखकर बताया है कि 1 से 3 जून तक उनके पैतृक गांव में हर वर्ष की भांति पारिवारिक आयोजन किया जाता है, जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल होता है. महेश जोशी कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के करीबी थे लेकिन पार्टी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से 6 साल के निष्कासित कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.