उत्तराखंड

uttarakhand

UKSSSC Paper Leak: एस राजू के इस्तीफे पर बोले हरीश रावत, उनके योगदान को याद करेगा संस्थान

By

Published : Aug 8, 2022, 8:21 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat ()

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामला सामने आने के बाद विपक्ष लगातार सरकार और संस्थान पर सवाल खड़े रहे हैं. वहीं, हरीश रावत (Harish Rawat) ने यूकेएसएसएससी के पूर्व चेयरमैन एस राजू (UKSSSC Chairman S Raju) की तारीफ की है, जिस पर कुछ लोगों ने सवाल खड़े हैं. हरीश रावत ने उन सवालों का जवाब अपने अंदाज में दिया.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (यूकेएसएसएससी पेपर लीक) का मामला सामने आने के बाद यूकेएसएसएससी के चेयरमैन एस राजू (UKSSSC Chairman S Raju) ने बीते दिनों नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था. वहीं बीते दिनों एस राजू को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत एक बयान दिया था, जिससे कुछ लोग नाराज हो गए. हरीश रावत (Harish Rawat) ने आज फिर से नाराज लोगों के सवालों का जबाव दिया है.

हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि कुछ लोगों के उनके यूकेएसएसएससी (UKSSSC paper leak) के पूर्व चैयरमैन एस राजू (UKSSSC Chairman S Raju resignation) की प्रशंसा में कहे गए शब्द पसंद नहीं आये. मैं उनके गुस्से को समझता हूं और मगर मैं यह भी समझता हूं कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जैसी संस्था को खड़ा करना भी अपने आप में एक बड़ा काम था.
पढ़ें-इस्तीफे के बाद नम आंखों से विदा हुए UKSSSC चेयरमैन एस राजू, बोले- धांधली में 'सफेदपोश' भी शामिल

हरीश रावत ने कहा कि यह काम और कठिन हो गया था. जब इसके पहले अध्यक्ष के ऊपर कुछ अनियमितताओं के आरोप लगे और उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा. मेरा आज भी मानना है कि आने वाला समय एस राजू के इस संस्था को खड़ी करने में जो योगदान है, उसका आकलन करेगा.

हरदा का एक दिन पुराना बयान: हरीश रावत (Harish Rawat statement on S Raju) ने दो दिनों पहले कहा था कि हमें गहरा दु:ख है कि उत्तराखंड एस राजू जैसे कर्मनिष्ट अधिकारी की प्रतिष्ठा की रक्षा नहीं कर पाया. आपको सेवा काल के बीच में ही त्यागपत्र देना पड़ा, मगर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में आपके समय में किए गए संस्थागत बदलावों को राज्य हमेशा याद रखेगा. एक बहुत ही कर्मठ, नियमों का पालन करने वाले, ईमानदार अधिकारी एस राजू आपने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को व्यवस्थित स्वरूप देने का प्रयास किया. राज्य में प्रभावी माफिया संस्कृति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें एक सवाल आयोग पर भी उठा है.
पढ़ें-UKSSSC Paper leak: पीआरडी जवान मनोज जोशी ने खोली कई अहम परतें, STF को एग्जाम कंट्रोलर की तलाश

क्या है मामला: बता दें कि बीते साल 2021 में 4 और 5 दिसंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 916 पदों के लिए ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जिसमें प्रदेश के तकरीबन 2 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसका परीक्षा परिणाम भी घोषित हो चुका है और डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसी बीच पेपर लीक का खुलासा हुआ. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ अभीतक 13 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. वहीं, बीते दिनों नैतिकता का आधार पर यूकेएसएसएससी के चैयरमैन एस राजू ने भी इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details