उत्तराखंड

uttarakhand

यूपी से स्मैक लेकर सहसपुर पहुंचा तस्कर, चमोली का युवक भी चरस के साथ गिरफ्तार

By

Published : Sep 22, 2022, 4:14 PM IST

Smack Smuggler arrested
स्मैक लेकर सहसपुर पहुंचा तस्कर ()

विकासनगर के सहसपुर में पुलिस ने एक तस्कर को 22.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से स्मैक लेकर आया था. इसके अलावा डाकपत्थर पुलिस ने 2 लाख की चरस के साथ चमोली के एक युवक को भी दबोचा है.

विकासनगरःपछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस ने एक एक तस्कर को दबोचा है. जिसके कब्जे से 22.14 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं, डाकपत्थर पुलिस ने 2 लाख की चरस के साथ चमोली के एक युवक को भी दबोचा है.

बता दें कि पछवादून क्षेत्र में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ (Drug trade in Vikasnagar) अभियान चल रही है. इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur Thana Police) सभावाला के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी सभावाला स्थित कब्रिस्तान के पास से एक संदिग्ध युवक नजर आया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वो बगले झांकने लगा. जिस पर पुलिस को शक हुआ और आरोपी की तलाशी ली.

यूपी से स्मैक लेकर सहसपुर पहुंचा तस्कर.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में 998 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को ₹5 हजार इनाम

वहीं, तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 22.14 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार (Smack Smuggler arrested in Sahaspur) कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को नाम गालिब हुसैनहै. वो माजरी थाना सहसपुर का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से स्मैक लाया था. जिसे वो यहां अपने ग्राहकों को बेचने जा रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने जा रही है. जहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा. बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.

2 लाख की चरस के साथ चमोली का युवक गिरफ्तारः वहीं, विकासनगर के पुल नंबर 2 के पास से पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी का नाम राकेश सिंहहै. जो चमोली के रानीहाट का रहने वाला है. आरोपी ऋषिकेश से चमोली के बीच टैक्सी चलाने का काम करता है. टैक्सी की आड़ में चरस तस्करी का भी काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details