उत्तराखंड

uttarakhand

Mussoorie Mall Road के सौंदर्यीकरण में लापरवाही पर बरसे एसडीएम, अफसरों को लगाई फटकार

By

Published : Mar 16, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 9:46 AM IST

Delay in beautification of Mussoorie Mall Road
मसूरी माल रोड के सौंदर्यकरण में हो रही देरी, एसडीएम ने लगाई फटकार ()

मसूरी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के कार्यों को लेकर एसडीएम कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई. मालरोड के कार्यों को लेकर कुछ अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई है.

Mussoorie Mall Road के सौंदर्यीकरण में लापरवाही पर बरसे एसडीएम

मसूरी:एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने सभी अधिकारियों को आपस में सामंजस्य बनाकर मालरोड पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तेजी से काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड मसूरी का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जो कि सीजन से पहले तैयारी करना जरूरी है. उसके लिए उन्होंने सभी कार्य करने वाले अधिकारियों को दिन-रात काम करके माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: पहले चरण में मसूरी झूलाघर से अंबेडकर चौक तक पर सर्विस गैलरी के साथ वाहनों के चलने लायक बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है. अगले 7 दिनों में माल रोड के पहले चरण के तहत हुए कार्य पूरा होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. वहीं दूसरे चरण का काम अंबेडकर चौक से मसूरी के गांधी चौक तक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को कम दिक्कत हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही कार्य-गति को बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि माल रोड को दोबारा ना खोदा जाए, इसके लिए विशेष तौर पर सभी विभागों के अधिकारी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें. जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

गुणवत्ता पर विशेष ध्यान:जिलाधिकारी देहरादून भी माल रोड के कार्यों की समीक्षा करेंगी और ग्राउंड जीरो पर हो रहे काम को देखेंगी. पत्रकारों से चर्चा में एसडीएम ने कहा कि माल रोड के निर्माण को लेकर प्रशासन सक्रिय है. जिसके लिये निरंतर कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि माल रोड के निर्माण की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. उसी को लेकर लगातार अधिकारियों से संवाद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:River Rafting: इधर गर्मी बढ़ी उधर ऋषिकेश में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, गंगा की लहरों में उठा रहे राफ्टिंग का लुत्फ

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि कुछ अधिकारी माल रोड के कार्यों को लेकर लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. जिसकी शिकायत उनके द्वारा एसडीएम से की गई. उन्होंने कहा कि उनको माल रोड में हो रहे कार्यों का सुपरविजन करने का कार्य सौंपा गया है. मालरोड में हो रहे कार्यों की रिपोर्ट समय-समय पर जिलाधिकारी और एसडीएम मसूरी को देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मालरोड में बनाए जा रहे सर्विस गैलरी के मेन होल में आ रही तकनीकी दिक्कत को लेकर एसडीएम को अवगत करा दिया गया है. जिसका समय रहते निवारण कर लिया जाएगा.

Last Updated :Mar 16, 2023, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details