उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने बढ़ाया गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य, चुनाव से पहले किसानों को रिझाने में जुटी बीजेपी

केंद्र सरकार द्वारा गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने के फैसले का पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने फैसले का स्वागत करते हुए मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 7:17 PM IST

केंद्र सरकार ने बढ़ाया गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य

देहरादून: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगिंदर पुंडीर ने मोदी सरकार का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है, तब से किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं.

जोगिंदर पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लाभ देते हुए खाद यूरिया के दामों में सब्सिडी को बढ़ा दिया है, जबकि किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले से देश के 5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा, जबकि 5 लाख श्रमिकों को भी इससे फायदा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:Tomato Price : हल्की बारिश से टमाटर हुआ और 'लाल', जानें देशभर में दाम

बता दें कि लंबे समय से किसानों द्वारा गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मांग चली आ रही थी. जिस पर केंद्र सरकार ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में ₹10 की बढ़ोतरी की है. जिससे देश के तकरीबन 5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. सरकार द्वारा गन्ने की एमएसपी के यह नए मूल्य की शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से होगी, जो कि अगले साल सितंबर 2024 तक लागू रहेंगे.

वर्ष 2021 में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 रुपये बढ़ाया गया था. जिसके बाद गन्ने की एमएसपी 290 रुपये हो गई थी, तो वहीं, 2022 में न्यूनतम समर्थन मूल्य 15 रुपये बढ़ाया गया था, जिससे 305 रुपये एमएसपी हो गई थी. वहीं, अब 10 रुपये की बढ़ोतरी से नए सत्र में गन्ने की FRP 315 रुपये हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:Tomato Price Hike: हिमाचल की मंडी में भी टमाटर हुआ 'लाल', 900 रुपये प्रति क्रेट से 1600 रुपये पहुंचे दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details