उत्तराखंड

uttarakhand

चारधाम के बाद अब कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल

By

Published : Jun 11, 2022, 8:59 AM IST

कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज (Preparations for Kanwar Yatra ) हो चुकी हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

uttarakhand Kanwar Yatra
कावंड़ यात्रा की तैयारियां तेज.

देहरादून: उत्तराखंड में जहां एक तरफ चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) अपने चरम पर चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां तेज (Preparations for Kanwar Yatra ) हो चुकी हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. वहीं यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

चारधाम यात्रा के बाद आगामी शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि सभी तैयारियां करने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं और आने वाले सभी कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की जाएगी. कोविड के कारण 2 साल के बाद कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है.

पढ़ें-हरिद्वार में आज से शुरू होगी VHP की बैठक, ज्ञानवापी, कश्मीर टारगेट किलिंग पर होगी चर्चा

बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड अपनी धार्मिक यात्राओं के लिए प्रसिद्ध है. कांवड़ यात्रा में दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में कांवड़ियां हर की पैड़ी आते हैं और जहां से गंगाजल लेकर शिवरात्रि पर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जाता है. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं, साथ ही हर सहयोग के लिए प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details