ETV Bharat / state

हरिद्वार में आज से शुरू होगी VHP की बैठक, ज्ञानवापी, कश्मीर टारगेट किलिंग पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 6:37 AM IST

हरिद्वार में विहिप की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक (VHP Central Guiding Board meeting in Haridwar) होने जा रही है. ये बैठक आज से शुरू होगी. इस बैठक में वरिष्ठ संत मिलकर ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग जैसे मामलों को लेकर चर्चा करेंगे.

VHP Central Guiding Board meeting will start in Haridwar from tomorrow
हरिद्वार में कल से शुरू होगी विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक

हरिद्वार: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) 11 और 12 जून को हरिद्वार के निष्काम धाम आश्रम (VHP meeting at Nishkam Dham Ashram) में बड़ा मंथन करने जा रही है. 1964 में विहिप की स्थापना के बाद से साल में दो बार होने वाली केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक इस बार बड़ी महत्वपूर्ण होने जा रही है. गौरतलब है कि विहिप की पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी.

विहिप की बैठक में ये रहेंगे मुद्दे: जिसमें देशभर के दिग्गज साधु-संत, ज्ञानव्यापी, कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग, हिंदुओं को एक करने जैसे मामलों पर आगे की रणनीति तय करेंगे. 11 और 12 जून को होने वाली इस बैठक के दो सत्र होंगे. पहला सत्र 11 जून को दोपहर 3 बजे जबकि दूसरा सत्र 12 जून को सुबह 9 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए देश भर के संतों को आमंत्रण दिया गया है.

हरिद्वार में आज से शुरू होगी VHP की बैठक.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक चंपत राय ने बताया कि हर साल हमारी विश्व हिंदू परिषद की बैठक अलग-अलग स्थानों पर होती रही है. इस बार की बैठक हरिद्वार के निष्काम धाम में 11 जून से आयोजित होगी. जिसमें विभिन्न राज्यों से साधु संत पधारेंगे. वे सभी अपने-अपने क्षेत्र में चल रही समस्याओं को वरिष्ठ संतों की एक टोली के समक्ष रखेंगे. उसमें चयन किया जाएगा कि किन-किन समस्याओं पर चर्चा करनी है.

पढ़ें- सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट

बता दें विहिप के वरिष्ठ नेता कई दिन से हरिद्वार में डेरा डाले हुए हैं. बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. हरिद्वार में मौजूद सभी संतों से मुलाकात की गई है. उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया है. वहीं, संत भी इस बैठक के लिए खासे गंभीर हैं. ऐसे में बैठक से कई बड़े प्रस्ताव निकलने की प्रबल संभावना है.

पिछली बैठक भी हरिद्वार में हुई थी: अप्रैल 2021 में हरिद्वार में हुई पिछली बैठक में विहिप ने दृढ़ता से मांग की थी कि मंदिर सरकार की तुलना में हिंदू समुदाय के नियंत्रण में होने चाहिए. इसी बैठक में इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. पिछली बैठक में कथित तौर पर हिंदुओं के खिलाफ किए जा रहे लव जिहाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. बैठक में हिंदू समाज को इस मुद्दे के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया गया था.

Last Updated : Jun 11, 2022, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.