उत्तराखंड

uttarakhand

सड़क किनारे खड़ी थी बस, Master Key से की स्टार्ट और हुआ रफूचक्कर, पकड़ा गया यूपी का बस चोर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 4:37 PM IST

bus stolen case Raiwala ऋषिकेश के पास रायवाला थाना क्षेत्र से चोरी हुई बस को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. Raiwala Rishikesh news

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बस चोरी का खुलासा कर दिया है. थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम ने देहरादून जिले के सहसपुर इलाके से चोरी की बस को बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविंद्र सिंह मान निवासी हरिद्वार ने पुलिस को बस चोरी की तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके ड्राइवर ने रात को रायवाला के सर्विस लेन में बस खड़ी की थी. इसके बाद वो अपने घर चला गया था, लेकिन जब सुबह ड्राइवर पहुंचा तो बस वहां नहीं थी. ड्राइवर ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन बस का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद उसने बस मालिक रविंद्र सिंह मान को पूरे मामले की जानकारी दी.
पढ़ें-पुष्पांजलि फ्लैट फ्रॉड मामले पर पुलिस कस रही शिकंजा, फरार राजपाल वालिया पर ईनाम घोषित

मालिक रविंद्र सिंह मान ने रायवाल थाने में बस चोरी होने की शिकायत की. बस चोरी होने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने एसओजी देहात की मदद से बस को तलाशने के प्रयास शुरू किये. रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी दीपक धारीवाल की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने बस को बड़ा रामपुर सहसपुर से बरामद कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले विनोद कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में विनोद कुमार ने बताया कि उसने हरिद्वार से ऋषिकेश आते समय सड़क किनारे बस खड़ी हुई देखी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट किया और बस चोरी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details