उत्तराखंड

uttarakhand

सहसपुर में फरार गोकशी का आरोपी गिरफ्तार, देहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ 3 अरेस्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 29, 2023, 6:00 PM IST

Dehradun Accused Arrest with banned Meat देहरादून जिले में गोकशी और प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं. आज भी देहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सहसपुर में फरार गोकशी का आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

banned meat in Dehradun
सहसपुर में फरार गोकशी का आरोपी गिरफ्तार

देहरादूनःसहसपुर थाना पुलिस ने गोकशी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए दो चापड़ भी बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गोवंश संरक्षण अधिनियम समेत अन्य अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं. वही दूसरी ओर थाना रायपुर पुलिस ने अवैध पशु कटान मामले में 3 आरोपियों को दबोचा है. जिनके पास से 3 चापड़ (बड़े चाकू), एक कुल्हाडी और 200 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है.

गोकशी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तारःदरअसल, बीती 25 अक्टूबर को थाना सहसपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सहसपुर में अज्ञात शख्स किसी पशु की हत्या कर खाल और अवशेष छोड़ कर भाग गया है. सूचना पर सहसपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. इसी कड़ी में टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुंतजिरको गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल 2 चापड़ (बड़े चाकू) बरामद किया गया है
ये भी पढ़ेंःदेहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, लक्सर में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायपुर क्षेत्र में 3 आरोपी गिरफ्तारःवहीं, दूसरी ओर थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में अवैध तरीके से प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों का नाम सलीम, नौशादऔर नजमी है. जो बिना लाइसेंस पशु का वध कर उसका मांस बेच रहे थे. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चापड़ (बड़े चाकू), कुल्हाड़ी और मांस बरामद हुआ. जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि, पशु क्रूरता अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गोकशी और अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जो भी इस तरह का कार्य करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

ABOUT THE AUTHOR

...view details