उत्तराखंड

uttarakhand

PM मोदी और सीएम में दिखी जबरदस्त 'केमिस्ट्री', बदरी-केदार में कदमताल करते आये नजर

By

Published : Oct 21, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 10:49 PM IST

पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे (PM Modi Uttarakhand visit) के दौरान सीएम धामी उनके कदम से कदम मिलाते नजर आये. केदारनाथ से लेकर बदरीनाथ तक सीएम धामी, पीएम मोदी के साथ नजर (CM Pushkar Singh Dhami with PM Modi) आये. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री (Chemistry between CM Dhami and PM Modi) देखने को मिली. पीएम मोदी के दौरान सीएम धामी आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दिए.

Etv Bharat
PM मोदी और सीएम में दिखी जबरदस्त 'केमिस्ट्री'

देहरादून:पीएम मोदी आज उत्तराखंड दौरे (PM Modi Uttarakhand visit) पर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत (CM Dhami welcomes PM Modi) किया. केदारनाथ में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना (PM Modi offers prayers in Kedarnath) की. साथ ही उन्होंने यहां पुनर्निर्माण कार्यो जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी के साथ नजर आये. जब भी सीएम धामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ होते हैं तो दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों नेताओं के बीच दलीय सम्बंध से इतर अपनेपन का एक रिश्ता है. मोदी जब भी उत्तराखंड आए उन्होंने सार्वजनिक मंच से धामी को जबरदस्त दुलार और आशीर्वाद दिया. अबकी बार माणा में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीएम धामी के उस कथन पर मुहर लगा दी जिसमें सीमांत गांव को 'अंतिम' के बजाए 'पहला' गांव कहा गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण बेहद नपा तुला और धारा प्रवाह होता है. शब्दों की तुकबंदी और तारतम्य से वह अपनी बात सीधे जनता के मन तक पहुंचा देते हैं. इस बार उन्होंने 'रेल, रोड़, रोपवे और रोजगार' की बात कहकर ये संदेश दिया कि उत्तराखंड में अवस्थापना विकास की जो नींव रखी जा रही है, उससे यहां रोजगार का सृजन करना उसके मूल में है. ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब मोदी अपने से पूर्व वक्त की बात को आत्मसात करते हैं. माणा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं पुष्कर सिंह धामी की बात से सहमत हूं कि बॉर्डर विलेज को अंतिम नहीं बल्कि देश का पहला गांव कहा जाना चाहिए.

पढे़ं-उत्तराखंड को 3400 करोड़ की योजनाओं की सौगात, 'मेरे लिए सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव'

दरअसल, मोदी जब-जब उत्तराखण्ड आए उन्होंने अपने संबोधन में युवा, ऊर्जावान, विकास के लिए समर्पित जैसे शब्दों से पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की. इस बार मोदी ने कहा धामी ऐसे युवा नेता हैं जिनके चेहरे पर हमेशा शालीनता रहती है. उनकी इन बातों से स्पष्ट है मोदी और धामी के रिश्तों में गजब का सामंजस्य है. नए उत्तराखण्ड और नए भारत के निर्माण के लिए दोनों साथ-साथ कदमताल करने के लिए सदैव तत्पर व तैयार हैं.

पढे़ं-पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

इधर, मुख्यमंत्री धामी भी आज अपने भाषण के दौरान पूरी रौ में नजर आए. प्रधानमंत्री मोदी के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ उन्होंने अपनी हर बात रखी. धामी ने बताया उनकी सरकार किस तरह समाज के हर तबके को साथ लेकर प्रदेश का विकास कर रही है. उनकी सरकार का आगे का रोड मैप क्या है और केंद्र सरकार से उन्हें क्या अपेक्षा है. लगे हाथ प्रधानमंत्री मोदी ने भी उत्तराखण्ड के विकास के लिए हर संभव योगदान का ठोस आश्वासन देवभूमि की जनता को दिया.

Last Updated : Oct 21, 2022, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details