उत्तराखंड

uttarakhand

ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिलाओं को सुरक्षा देगी 'सहेली', ऐसे होगा काम

By

Published : Oct 28, 2020, 6:30 PM IST

ट्रेन में अकेले सफर कर रही महिलाओं के लिए मेरी सहेली अभियान की आज से शुरुआत हो गई है. इसके लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

dehradun railway station
dehradun railway station

देहरादून: ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए आज से देहरादून रेलवे सुरक्षा बल ने मेरी सहेली अभियान शुरू कर दिया है. रेलवे सुरक्षा बल की महिला पुलिस टीम ट्रेन में महिलाओं को संभावित खतरे के प्रति सतर्क रहने ओर ऐसे समय में अपनी सुरक्षा करने के लिए टिप्स देने काम करेगी.

यात्रा के दौरान रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी आपातकालीन स्थिति में महिला यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 182 और सुरक्षा नियंत्रण के उपयोग के बारे में सलाह देने का काम करेंगे. साथ ही सुरक्षा बल के कर्मचारी महिला यात्रियों के नाम, सीट नंबर और पीएनआर नम्बर भी नोट करेंगे ताकि ये डिटेल आगे के स्टेशन को भेजे जाएं.

पढ़ेंः HC के आदेश पर परमार्थ गुरुकुल में अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू

मामले में देहरादून आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक जेपी बहुगुणा ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के निर्देश पर मेरी सहेली अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत देहरादून रेलवे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर भी महिला टीम का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details