उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई, निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम रुकवाया

By

Published : Dec 17, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 4:04 PM IST

एमडीडीए ने स्थानीयों की शिकायत पर मसूरी माल रोड में चाचा रेस्टोरेंट के पीछे हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही बिना नक्शा पास कराए निर्माण न कराने के निर्देश दिए. वहीं, एमडीडीए टीम ने ठेकेदार को भी बिना प्राधिकरण की अनुमति के काम शुरू नहीं करने को कहा.

MDDA stopped illegal construction in Mussoorie
मसूरी में एमडीडीए ने अवैध निर्माण रुकवाया

मसूरी: शहर में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीयों लोगों की शिकायत पर एमडीडीए की टीम मसूरी माल रोड में चाचा रेस्टोरेंट के पास हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही ठेकेदार को बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण नहीं करने के निर्देश दिए.

अवैध निर्माण के खिलाफ स्थानीयों की शिकायत पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता और सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान टीम ने अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रुकवाया. साथ ही ठेकेदार को बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण न किए जाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:सीएम की घोषणा को ठेंगा दिखा रही आउटसोर्स कंपनियां, कई जगह सफाई कर्मियों को नहीं मिल रहा ₹500 मानदेय

अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर उपाध्यक्ष एमडीडीए ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं. प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. चाचा रेस्टोरेंट के पीछे हो रहे निर्माण का दो तल का नक्शा पास है, ऐसे में तीसरे तल पर अवैध निर्माण किए जाने की तैयारी की जा रही थी, जिसका मौके पर जाकर रोका गया है. साथ ही बिना नक्शा स्वीकृत किए निर्माण कार्य न करने के निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पर आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा सिर्फ गरीबों पर कार्रवाई की जा रही है. जबकि बड़े-बड़े बहुमंजिला इमारतों का निर्माण नियम को ताक पर रखकर किए जा रहे हें. जिसके खिलाफ प्राधिकरण कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. ऐसे में एमडीडीए का दोहरा चरित्र किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details