उत्तराखंड

uttarakhand

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने स्पीकर और कैबिनेट मंत्री महाराज से की मुलाकात

By

Published : Aug 2, 2021, 9:29 PM IST

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह ने पहली बार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से अलग-अलग मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई.

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से मुलाकात. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद प्रीतम सिंह की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से पहली मुलाकात. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से भी शिष्टाचार भेंट की.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. दोनों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा हृदयेश को भी याद किया. इस दौरान अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि सदन में सफल संचालन और रचनात्मक कार्य के लिए वह सदा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. उन्होंने सदन में हमेशा पक्ष और विपक्ष को समान अवसर प्रदान किए हैं और भविष्य में भी प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर दिया जाएगा. इसके अलावा दोनों ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की.

पढ़ें-BJP के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जनहित के मुद्दों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details