ETV Bharat / state

BJP के खिलाफ सड़कों पर उतरे AAP कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 12:44 PM IST

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को हरिद्वार आप नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई है. दोनों के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई.

haridwar
पुलिस से हुई नोकझोंक

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरे आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की जबरदस्त नोकझोंक हुई. आप ने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया है.

दरअसल, रविवार के हरिद्वार की लाल मंदिर कॉलोनी में आप के कार्यकर्ता मुफ्त बिजली गारंटी योजना के कार्ड वितरित करने गए थे. आरोप है कि इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आप महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी के साथ अभद्र व्यवहार किया. इतना ही नहीं बीजेपी वालों ने उनकी केनोपी तक फाड़ दी थी.

पढ़ें- दिल कैसे बड़ा किया जाता है अपने बड़े भाई से सीख लो बलूनी जी- हरीश रावत

इस मामले में सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हेमा भंडारी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने खन्ना नगर में बीजेपी कार्यालय के पास विरोध किया. आप कार्यकर्ता चन्द्राचार्य चौक पर एकत्रित हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए खन्ना नगर पहुंचे. यहां पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

AAP कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक

हेमा भंडारी का आरोप है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के इशारे पर बीजेपी कार्यकर्ता उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बदमीजी कर रहे है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है. जनता को हक देने की बात से अपनी जमीन खिसकती देखकर बीजेपी के नेता तानाशाही पर उतर आए है.

पढ़ें- गणेश गोदियाल की ग्रेड-पे और DA ओपन करने की मांग, कहा- नींद में है सरकार

हेमा भंडारी ने कहा कि 18 सालों में हरिद्वार का विकास करने में नाकाम रहे बीजेपी विधायक को अपनी हार दिख रही है. इसीलिए वे उन्माद फैलाकर धर्मनगरी की आबोहवा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. जनता को उनका हक देने के बचाए बीजेपी आप कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रहे हैं. आप कार्यकर्ता बीजेपी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं.

आप प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इसी तरह सड़कों पर संघर्ष करते रहेंगे. देवभूमि में महिलाओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Aug 17, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.