उत्तराखंड

uttarakhand

दबिश देने पीलीभीत पहुंची उत्तराखंड पुलिस के साथ अभद्रता, राइफल छीनी

By

Published : Apr 24, 2021, 2:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में उत्तराखंड पुलिस टीम के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. अपराधी की तलाश में दबिश देने गांव में पहुंची उत्तराखंड पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की राइफल भी छीन ली गई. फिलहाल पीलीभीत पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

uttarakhand-police
उत्तराखंड पुलिस के साथ अभद्रता.

देहरादून/पीलीभीत: मुकदमे में वांछित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड से पीलीभीत में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के साथ अपराधी ने अभद्रता की. इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस को घेरकर राइफल भी छीन ली. घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर यूपी और उत्तराखंड की भारी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस से अभद्रता करने वालों की तलाश की जा रही है.

घटना माधोटांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मझारा की है. यहां हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी की तलाश में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाने की पुलिस टीम ने बीती रात दबिश दी थी. गांव में अपराधी ने अपने साथियों के साथ एकजुट होकर पुलिस टीम के साथ अभद्रता की और कॉन्स्टेबल की राइफल छीन ली. मामले की सूचना उत्तराखंड पुलिस से मिलने पर पीलीभीत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भारतीय महिला बॉक्सरों ने अपने नाम किए 7 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक

पीलीभीत पुलिस को नहीं थी दबिश की खबर
उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा पीलीभीत पुलिस को बिना सूचना दिए अपराधी के घर दबिश दी गई. जब पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल की राइफल अपराधी ने छीन ली, तब जाकर पूरे मामले की सूचना पीलीभीत पुलिस को दी गई. घटना के बाद पीलीभीत के कई थानों की फोर्स समेत एसओजी टीम अपराधी को ढूंढ़ने में लगी है.

घटना की जानकारी उत्तराखंड पुलिस से लगी है. एसओजी टीम और थानों की टीम को घटना के वर्क आउट के लिए लगाया गया है. राइफल को जल्द ही पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया जाएगा.

-किरीट कुमार, एसपी, पीलीभीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details