उत्तराखंड

uttarakhand

IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई थी गिरफ्तारी

By

Published : Jul 6, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:45 PM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को अभी 14 दिन तक और जेल में ही रहना पड़ेगा. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ा दी है. रामविलास यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

Ram Vilas Yadav
Ram Vilas Yadav

देहरादून: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उन्हें दोबारा 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रामविलास यादव अभी भी जेल में ही बंद हैं. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा था. अब आगामी 19 जुलाई तक रामविलास यादव देहरादून की सुद्दोवाला जेल में ही रहेंगे. उनकी पेशी विजिलेंस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हुई.

आज कोर्ट में पेश करने से एक दिन पहले यानी मंगलवार को विजिलेंस ने रामविलास यादव को एक दिन की रिमांड पर लिया था. मंगलवार को रिमांड में लेकर रामविलास यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. हालांकि, इस बार भी उन्होंने विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिए. यही कारण है कि विजिलेंस ने कोर्ट ने रामविलास यादव को अभी जेल में रखे जाने की पैरवी की, जिसे कोर्ट ने मान लिया.

IAS रामविलास की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई तक बढ़ी
पढ़ें- राम विलास पासवान को आवंटित बंगला कराया गया खाली, सालभर पहले मिला था नोटिस

बता दें कि निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव पर आरोप है कि उन्होंने आय से करीब 500 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है. इस मामले में विजिलेंस ने बीती 27 जून को उनकी पत्नी और बेटी को भी नोटिस जारी किया था, लेकिन उनकी बेटी और पत्नी से विजिलेंस से दो सप्ताह का समय मांगा है.

गौरतलब है कि बीती 22 जून को रामविलास यादव के सभी ठिकानों पर छापेमारी और दस्तावेज खंगालने के बाद विजिलेंस ने उन्हें देहरादून मुख्यालय पर तलब किया था. 22 जून को विजिलेंस मुख्यालय में रामविलास यादव से करीब 14 घंटे तक पूछताछ की गई थी. लेकिन उन्होंने विजिलेंस के सवालों का जवाब सही तरह से नहीं दिया था. विजिलेंस उनके किसी भी जवाब से संतुष्ट नहीं थी. इसके बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायाकि हिरासत में भेज दिया था.
पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामला: उत्तराखंड में पहली बार किसी IAS को हुई जेल, बुरे फंसे रामविलास यादव

14 दिन की न्यायाकि हिरासत पूरी होने के बाद आज 6 जुलाई को रामविलास यादव को फिर से कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन कोर्ट रामविलास यादव को जमानत न देते हुए उनकी न्यायाकि हिरासत 14 दिनों के बढ़ा दी. उत्तराखंड के 22 सालों के इतिहास में ये कोई पहला मामला है, जब कोई आईएएस अधिकारी को जेल हुई है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details