देहरादून: विकासनगर तहसील क्षेत्र के मजरा जाखन गांव में भी जोशीमठ जैसे हालात बने हुए हैं. भू-धंसाव के कारण यहां जमीन और मकानों में दरारें आ गई हैं. इसके कारण कई घर और गौशालाएं तो जमींदोज भी हो चुकी हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव को खाली करा लिया गया है. शनिवार 19 अगस्त को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने जाखन गांव का स्थलीय निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि जाखन गांव में भूस्खलन के कारण और खतरे की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए भू वैज्ञानिकों की टीम भेजकर भू-गर्भीय सर्वे कराया जाएगा. साथ ही जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग और रेखीय विभागों के अधिकारियों को प्रभावितों और ग्रामीणों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं, जिलाधिकारी सोनिका ने प्रभावित क्षेत्र से ग्रामीणों को शिफ्ट किए गए सुरक्षित स्थान पर बने रहने को कहा.
पढ़ें-जाखन गांव के आपदा पीड़ित परिवारों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपए, जमीन फटने से जमींदोज हो गए हैं कई घर