उत्तराखंड

uttarakhand

डोईवाला में पूर्व फौजी ने पहले पत्नी फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत

By

Published : Nov 25, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 3:11 PM IST

Ranipokhari-police

डोईवाला के रखवाल गांव में एक फौजी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

डोईवाला:रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोगपुर के रखवाल गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व फौजी (ex serviceman) ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को गोली मारकर अपना जीवन भी समाप्त कर लिया. सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौका का निरीक्षण किया. पुलिस को घटनास्थल से लाइसेंसी दुनाली बंदूक मिली है.

मृतक की पहचान बृजेश कृषाली (58) और पत्नी का नाम कुसुम कृषाली (55) के रूप में हुई है. पूछताछ में पड़ोसियों से पुलिस को बताया कि सुबह 9 बजे के करीब उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी, लेकिन कुछ देर बाद चिल्लाने की आवाज आई तो वो घटनास्थल पर पहुंचे और 108 आपातकालीन सेवा के साथ रानीपोखरी पुलिस को सूचना दी गई.

पूर्व फौजी ने पहले पत्नी फिर खुद को मारी गोली.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: दोस्तों से मिलने निकला था, 6 दिन बाद यूपी बॉर्डर पर मिली सिर कटी लाश, एक हाथ भी गायब

पुलिस (Ranipokhari Police) जब मौके पर पहुंची तो देखा कि बृजेश कृषाली का शव घर की क्यारी में पड़ा था और उसकी पत्नी कुसुम कृषाली का शव आंगन में पड़ा था. कुसुम के गले और पेट में एक गोली मारी गई थी, जबकि बृजेश की गले में एक गोली लगने से मौत हुई.

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल गृह क्लेश जैसी बात तो सामने नहीं आई है. पूर्व फौजी 6 महीने पहले ही रिटायर होकर घर आया था और कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. रिटायर होने के बाद बृजेश कृषाली भोगपुर में ही सरस्वती स्टेशनरी शॉप के नाम से दुकान चलाते थे.

ये भी पढ़ेंःकोरियर शॉप के आड़ में नशे का कारोबार, दो सगी बहनें गिरफ्तार

पुलिस से ये भी जानकारी मिली है कि बृजेश कृषाली सुबह ही अपने घर लौटा था, वो बुधवार रात भोगपुर स्थित अपने परिचित के घर पर था. मृतक के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा नेवी में है तो दूसरा बेटा मुंबई की प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. रखवाल गांव में पति-पत्नी के साथ उनकी छोटी बहू भी रहती थी.

Last Updated :Nov 25, 2021, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details