उत्तराखंड

uttarakhand

दून पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार शातिर गिरफ्तार, कई बाइकें बरामद

By

Published : May 1, 2023, 9:34 PM IST

दून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कई बाइकें भी बरामद की गई हैं. ये शातिर चोर गाड़ियों के पार्ट्स काटकर अलग अलग करके लोगों‌ और कबाड़ी को बेचते थे.

Etv Bharat
दून पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो चोर मैकेनिक भी हैं, जो चोरी की बाइकों के पेंच पुर्जे खोलकर बेचा करते थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें और साथ ही दुपहिया वाहनों के पार्ट्स भी बरामद किए गए हैं. सभी आरोपियों को गांधीग्राम से गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अभी फरार है.

एसएसपी ने बताया आरोपी भीड़ वाले इलाकों से वाहनों को चोरी करके मैकेनिक को बेचते थे, जहां‌ मैकेनिक बाइक के पार्ट्स काटकर अलग अलग करके लोगों‌ और कबाड़ी को बेचते थे. जिससे वे अच्छा मुनाफा कमाते थे.बता दें 27 अप्रैल को शौकत ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके घर के बाहर से वाहन चोरी हो गया है. जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए स्थानीय मुखबिर की मदद से प्रेमनगर टी-स्टेट कट से वाहन चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी अफजाल को चोरी की गयी बाइक सहित गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की 2 अन्य मोटर साइकिल बरामद की. पूछताछ में आरोपी ने अपने भाई जाहिद और अपने 2 अन्य साथियों आरिज और सूफियान, जिसकी गांधी ग्राम में मैकेनिक की दुकान है,के साथ मिलकर देहरादून के अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी करना बताया. चोरी किये गये वाहनों को काटकर उनके पुर्जों को गांधी ग्राम में ही मनोज नाम के कबाड़ी को बेचना बताया गया.

पढ़ें-चंबा में शराब की ओवर रेटिंग पर सेल्समैन का मजेदार जवाब, वीडियो वायरल

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया की पुलिस ने घटना से संबधित अफजाल,सूफियान,आरिज और मनोज की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में आरोपी अफजाल ने बताया गया कि वह अपने भाई जाहिद और अपने अन्य साथियों सूफियान और आरिज के साथ दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. सूफियान की गांधी ग्राम में मोटर साइकिल मैकेनिक की दुकान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details