उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी घूमने आए दिल्ली के डॉक्टरों ने बचाई बाइक सवार की जान, अस्पताल में खुद किया इलाज

By

Published : Sep 18, 2022, 7:40 PM IST

doctors who came to visit Mussoorie, Delhi treated the injured by taking them to the hospital.

मसूरी घूमने आये दिल्ली को डॉक्टरों ने सड़क किनारे घायल पड़े व्यक्ति की मदद(Doctors helped the injured in Delh) की. दिल्ली के डॉक्टर घायल को अपनी गाड़ी में लेकर मसूरी के अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने न सिर्फ घायल को भर्ती कराया बल्कि इलाज भी किया.

मसूरी: होटल गेटवे के पास एक बाइक सवार अनियंत्रित (bike accident in mussoorie) होकर पहाड़ी से जा टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू एवं दिल्ली के डॉक्टर गौरव चावल और डॉ शिखा ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को अपनी गाड़ी से मसूरी उप जिला चिकित्सालय (Mussoorie Sub District Hospital) पहुंचाया. जहां दिल्ली के दोनों डॉक्टरों ने उप जिला चिकित्सालय के डाक्टरों के सहयोग से दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज किया.

मसूरी पुलिस ने बताया घायल विनोद पुत्र छट्ठू साहनी उम्र 45 निवासी मसूरी किताबघार गड्डी खाना का रहने वाला है. वह मसूरी गड्डी खाने में कबाड़ी का काम करता है. उन्होंने बताया विनोद दोपहर को मसूरी पेट्रोल पंप किसी काम से जा रहा था. तभी मसूरी गेटवे होटल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई. जिससे वह पहाड़ से जा टकराया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढे़ं-PM Birthday: पंतनगर में पुष्कर सिंह धामी ने चलाया स्वच्छता अभियान, रखा ये लक्ष्य

दिल्ली के डॉक्टर गौरव चावल और डॉक्टर शिखा ने बताया वह मसूरी घूमने के लिये आये थे. भट्टा फॉल से वापस लौटते समय उन्होंने सड़क किनारे एक व्यक्ति को लहुलुहान हालत में देखा. जिसके बाद वे उसे अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे. जिसके बाद उसका उपचार किया गया. उन्होने कहा उनके डॉक्टर का धर्म को निभाते हुए उन्होंने घायल की मदद और इलाज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details