उत्तराखंड

uttarakhand

68 संगीन अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर करने की तैयारी, 76 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट

By

Published : Sep 28, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 1:21 PM IST

Etv Bharat

देहरादून पुलिस ने लंबे समय से अपराध में शामिल 68 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली है. ऐसे में जल्द ही इन अपराधियों को जिला बदर कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 76 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

देहरादून: जनपद के अंतर्गत लंबे समय से समाज में डर का मौहाल बनाने वाले 68 अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. अगले 2 महीने के अंदर ऐसे लोगों को अगले 6 महीने के लिए जनपद से तड़ीपार कर दिया जाएगा. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, जनपद में एक अर्से तक अलग-अलग किस्म के गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल 68 अपराधियों को जिले से बाहर तड़ीपार करने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई को सुनिश्चित करने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है.

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से इस पर कानूनी कार्रवाई की सहमति बन गई है. ऐसे में प्राथमिकता के आधार पर अगले डेढ़ से दो महीने में गुंडा एक्ट के अंतर्गत सभी अपराधियों को मेरिट के आधार पर जिले से बाहर कर दिया जाएगा, ताकि इनके कारण जनता में फैले भय को खत्म किया जा सके.

जानकारी देते देहरादून एसएसपी.

76 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई:उधर, दूसरी तरफ देहरादून जनपद में सरकारी और गैर सरकारी भूमियों को फर्जी दस्तावेज और धोखाधड़ी के आधार पर कब्जा करने वाले क्षेत्र भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई को सुनिश्चित कर लिया गया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक, जनपद में ऐसे 76 भू-माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी के अनुसार, ऐसे माफियाओं के तमाम मुकदमों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जो काफी समय से जनपद में साजिश के तहत भय का वातावरण बनाकर प्रॉपर्टी को कब्जा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-भू-माफियाओं और ड्रग्स डीलरों पर शिकंजा, दो महीने में 45 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, रडार पर 71 क्रिमिनल्स

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले दी 47 माफियाओं के खिलाफ भी न सिर्फ गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लायी गयी हैं बल्कि उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को भी गैंगस्टर एक्ट प्रक्रिया 14 (1) के तहत संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही चल रही है. गैंगस्टर एक्ट की इस कार्रवाई में 21 वह लोग शामिल हैं, जिन पर उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के आरोप लगे हैं.

Last Updated :Sep 29, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details