उत्तराखंड

uttarakhand

Kamlesh Dhawan Murder Case: हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, गले पर मिला 12 सेमी लंबा घाव

By

Published : Mar 6, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 5:32 PM IST

Kamlesh Dhawan Murder

देहरादून की कमलेश धवन हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. बुजुर्ग महिला की हत्या को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, पुलिस कप्तान का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. इस हत्याकांड में बुजुर्ग महिला कमलेश धवन का बेरहमी से गला रेत दिया गया था. महिला के गले में 12 सेंटीमीटर लंबा घाव था.

जल्द होगा कमलेश धवन हत्याकांड का खुलासा.

देहरादूनःबीती 3 मार्च की रात पटेल नगर थाना क्षेत्र के भंडारी बाग में 75 वर्षीया महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दावा किया था कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. इसके लिए 9 टीमें लगाई गई हैं. वहीं, पुलिस प्रॉपर्टी मामले के एंगल से भी जांच कर रही है. एसएसपी कुंवर ने इस मामले में प्रॉपर्टी विवाद की भी आशंका जाहिर की है. हालांकि, बुजुर्ग महिला को मारने का उद्देश्य क्या था? इसका पता नहीं चल पाया है.

गौर हो कि बीती 3 मार्च की रात को भंडारी बाग स्थित घर में अकेली रह रही 75 वर्षीया बुजुर्ग महिला कमलेश धवन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. शनिवार को पुलिस को सूचना हत्या की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पटेल नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला था. पहले पुलिस हत्या का कारण लूट मान रही थी, लेकिन घर से सामान गायब होने की भी कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं.
संबंधित खबरें पढ़ेंःElderly Woman Murdered: देहरादून में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, मौके पर पहुंची एसपी सिटी

महिला के गले में 12 सेंटीमीटर लंबा घाव मिलाःवहीं, लूट का मामला भी है तो घर में रखी नकदी और ज्वैलरी को लेकर भी पुलिस स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है. पुलिस ने जब महिला का पोस्टमार्टम करवाया को गले में करीब 12 सेंटीमीटर और कंधे में 11 सेंटीमीटर लंबा घाव मिला. जब शव को देखा गया था, उससे करीब 12 घंटे पहले हत्या की गई थी.

अकेली रहती थी बुजुर्ग महिलाः जानकारी के मुताबिक, लूट में हत्या उस समय होती है, जब घर में मौजूद कोई व्यक्ति विरोध करे, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं था. क्योंकि, कमलेश बुजुर्ग महिला थी. ऐसे में यदि घर में लूट करनी होती तो उन्हें मारने के बजाय बंधक बना सकते थे. जबकि, कमलेश को एक इरादे के तहत मारा गया है ऐसा शक है. गले का घाव नीचे से ऊपर की तरफ करीब 12 सेंटीमीटर गहरा था.

घटना के संबंध में विवेचना जारी है. पुलिस की टीम कई पहलुओं पर काम कर रही है. पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करेगी. -दलीप सिंह कुंवर, एसएसपी

Last Updated :Mar 6, 2023, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details