उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी, 33 वाहनों का चालान, 70 ट्रॉली पत्थर जब्त

By

Published : Sep 16, 2022, 6:34 AM IST

देहरादून में अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार रात अवैध खनन में लगे 33 वाहनों का चालान हुआ है. चार वाहनों को सीज किया गया है. छापामार टीम ने 70 ट्रॉली पत्थर और 10 ट्रॉली आरबीएम जब्त किया है.

Dehradun vehicles challan
देहरादून समाचार

देहरादून: जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए दिए गए निर्देशों के पालन में तहसील विकासनगर क्षेत्र में गठित टीम ने छापेमारी की. इस कार्रवाई में 33 वाहनों का चालान किया गया. 4 वाहनों को सीज किया गया. इसके अलावा अवैध खनन सामग्री लगभग 70 ट्रॉली पत्थर और 10 ट्रॉली आरबीएम को जब्त कर ग्राम प्रधान रुद्रपुर की सुपुदर्गी में दिया गया. अब इस सामग्री की नियम के अनुसार नीलामी करवाई जायेगी.

जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ तहसील विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत रात में छापा मारा. राजस्व विभाग और परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 33 वाहनों का चालान किया गया. 4 वाहनों को सीज किया गया.

अवैध खनन पर कार्रवाई

इसके अलावा अवैध खनन सामग्री भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर राजस्व विभाग और खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम लांघा रोड, छरबा, रुद्रपुर और केदारावाला में छापेमारी कार्रवाई की गयी. जिस पर लोगों द्वारा किये गये अवैध खनन सामग्री लगभग 70 ट्रॉली पत्थर और 10 ट्रॉली आरबीएम को जब्त कर ग्राम प्रधान रुद्रपुर की सुपुदर्गी में दिया गया. इसकी नियम के अनुसार नीलामी करवाई जायेगी.
ये भी पढ़ें: अवैध खनन पर देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 ट्रैक्टर सीज, 21 के चालान

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि तहसील विकासनगर अन्तर्गत अवैध खनन के खिलाफ अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. तहसील प्रशासन द्वारा लोगों से अनुरोध है कि यदि उनके पास अवैध खनन के संबंध में कोई सूचना हो तो अवगत कराएं.

बुधवार रात भी हुई थी कार्रवाई:इससे पहले राजधानी देहरादून समेत प्रदेश भर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई (Action against illegal mining) बुधवार रात भी जारी थी. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी खनन के खिलाफ कार्रवाई चली थी. दून की विकासनगर पुलिस ने कुल 28 डंपर पर कार्रवाई की थी. वहीं, थाना प्रेमनगर पुलिस ने 3 ट्रैक्टर को सीज किया था. थाना रायपुर पुलिस ने 7 ट्रकों को अवैध खनन करते हुए सीज किया था. एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर किसी थाना क्षेत्रों में अवैध खनन होता है तो थाना और चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details