उत्तराखंड

uttarakhand

आज का राशिफल एक क्लिक में जानिए, मेष राशि वाले जल्दबाजी से बचें

By

Published : Nov 21, 2022, 8:47 AM IST

आज 21 नवंबर है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आज का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में आचार्य पंकज पैन्यूली से जानते हैं कि आज आपके सितारे क्या कहते हैं? आपके लिए आज क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी?

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश:आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍.

मेष राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर में कुछ अच्छी व उन्नतिकारक संभावनाएं भी आपके लिए बन सकती हैं. आपके प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. स्वरोजगार की दिशा में किये जाने वाले प्रयास सफल होंगे. हालांकि जल्दबाजी में लिए गए निर्णय नुकसानदायक हो सकते हैं. पैसों की कमी के कारण रुके हुए कार्य हल होंगे.

वृष राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि आज आपको जोखिम वाले कार्य हाथ में नहीं लेने चाहिए. यद्यपि आप पहले से जिन कार्यों को करते चले आ रहे हैं, उनमें आशानुकूल प्रगति होगी.

मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप करियर में कुछ परिवर्तन या विस्तार करना चाहते हैं, तो आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं. शुभ कार्यों में धन खर्च संभव है.

कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. यदि आप नये व्यवसाय की स्थापना के लिए या नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम मिल सकते हैं.

सिंह राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप कामकाज को लेकर किसी विशेष योजना पर काम कर रहे हैं, तो उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल हो सकते हैं. धन निवेश की संभावना का योग भी बन रहा है, लेकिन चिंतन-मंथन भी जरूर करें.

कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. कामकाज में पूर्व दिनों की अपेक्षा प्रगति व उन्नति होगी. यदि आप करियर में कुछ परिवर्तन की इच्छा रखते हैं, तो आज आपको आशानुकूल परिणाम मिल सकते हैं. आज आप बौद्धिक तौर पर काफी क्रिएटिव रहने वाले हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है.

तुला राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके प्रस्तावित कार्य हल होंगे. यद्यपि कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर जाने का योग बन सकता है. अनावश्यक धन खर्च भी संभव है.

वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति की संभावना बन रही हैं. आपके महत्वपूर्ण व जरूरी कार्य हल हो सकते हैं. पिछले दिनों की अपेक्षा आज लाभ के साधनों में सुधार होगा. जरूरत के अनुसार आपको मित्रों दोस्तों/परिचितों का सहयोग मिल सकता है.

धनु राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर में आज आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. यदि आप किसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज उसमें आशानुकूल प्रगति संभव है. हालांकि आपको जोखिम वाले कार्यों से दूर रहना होगा. नौकरी रोजगार के लिए किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे.

मकर राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थायी कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में कुछ उन्नतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. लंबे समय से रुके हुए कार्य सुधरने शुरू होंगे. नवीन व्यवसाय संबंधी योजनाएं प्रगति में रहेंगी. पूर्व नियोजित लम्बी यात्रा पर जाना संभव है.

कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि थोड़ा बहुत संघर्ष भी संभव है. आज आपको दैनिक कामकाज़ को ही महत्व देना चाहिए और जोख़िम वाले कार्यों से दूर रहना चाहिए. आपके रुके हुए धन की वापसी आज भी संभव है. जमीन-वाहन की खरीदारी में जल्दबाज़ी से बचना होगा. यद्यपि पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं.

मीन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर में कुछ अच्छी संभावनाएं बन सकती हैं. खासकर यदि आप व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी रह सकता है. सहकर्मियों व अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आज उचित वर्ताव की जरूरत है. भूमि-वाहन संबंधी योजनाएं सफल होंगी. धन की कमी के कारण रुके कार्य बनने शुरू होंगे. विवाह में आने वाली रुकावटें दूर होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details