उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती: SSP अजय सिंह बोले- अब आरोपियों को पकड़ने के बाद ही दीपावली मनाएगी दून पुलिस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 11:49 AM IST

Dehradun Jewelery Shop Robbery Case देहरादून ज्वैलरी शॉप लूट कांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के बाद ही वो और उनकी टीम दीपावली का पर्व मनाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए कई शहरों में दबिश दे रही है.

Dehradun Jewelery Shop Robbery Case
Dehradun Jewelery Shop Robbery Case

देहरादून:बीती 9 नवंबर को राजधानी देहरादून में ज्वैलरी शोरूम से करीब 20 करोड़ की डकैती राज्य सरकार के लिए ना केवल सिर दर्द बनी हुई है, बल्कि पुलिस के लिए डकैत चुनौती बने हुए हैं. यही कारण है कि देहरादून पुलिस कप्तान लगातार इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व सभी लोगों के लिए चला गया होगा, लेकिन मेरा और मेरी फोर्स दीपावली पर्व इस डकैती को खोलने के बाद ही मनाएगी.

देहरादून ज्वैलरी शॉप में हुई 20 करोड़ की लूट.

ईटीवी भारत से बात करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि, 'फिलहाल यह नहीं कह सकता कि मैं कहां पर हूं, लेकिन इतना जरूर है कि इस घटनाक्रम से जुड़ी लीड पर मैं खुद काम कर रहा हूं.' अजय सिंह ने कहा कि, 'मैं अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा हूं और एक टीम लीडर होने के नाते मैं नहीं चाहता कि इस मामले में किसी भी तरह की कोई ढिलाई बरती जाए.' अजय सिंह ने आगे कहा कि, 'दीपावली पर्व सभी लोगों के लिए चला गया होगा, लेकिन मेरा और मेरी फोर्स दीपावली पर्व इस डकैती को खोलने के बाद ही मनाएगी.'
पढ़ें-देहरादून ज्वैलरी शोरूम डकैती: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, 'इस मामले में जिस तरह से राजनीति हो रही है, वह सही नहीं है. पुलिस अपना कार्य पूरी लगन से कर रही है. लेकिन मुझे यह अफसोस है कि तमाम घटनाओं का खुलासा होने के बाद इस घटना को लेकर देहरादून पुलिस को टारगेट किया जा रहा है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है.' अजय सिंह की मानें तो जल्द ही इस मामले में आरोपी सबके सामने होंगे. लिहाजा पुलिस टीम का हौसला बढ़ाने की जरूरत है. कहा कि हमारी टीम त्यौहार को देखे बगैर दिन और रात अलग-अलग राज्यों में मामले में इनपुट के आधार पर दबिश दे रही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर लेगी.
पढ़ें-देहरादून ज्वैलरी डकैती: पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, डकैतों की तलाश में इधर-उधर हाथ पैर मार रही टीमें

बता दें कि, 9 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था. राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम से डकैत करीब 20 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस ने फिलहाल दो मोटरसाइकिल और एक कर बरामद की है.

Last Updated : Nov 15, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details